Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन अवैध असलाह फैक्ट्री सहित अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध असलाह फैक्ट्री सहित अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

by
अवैध असलाह फैक्ट्री सहित अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध असलाह फैक्ट्री सहित अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालौन : जालौन की आटा कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर कुरौना गांव में छापा मारकर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इनके पास से 4 देसी तमंचे के साथ असलहा बनाने का उपकरण बरामद किए गए है. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त वांछित अपराधी है जिसके खिलाफ हमीरपुर और जालौन के अलग अलग थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है

यह भी देखें :फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब और मादक पदार्थों और अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आटा कोतवाली पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाकर तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण के साथ 4 देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.अभियुक्त शिव सिंह कुरौना गांव का रहने वाला है, जो लगातार अवैध कार्यों में सक्रिय था. शातिर अभियुक्त गांव में रहकर घर के अंदर ही चोरी छिपे अवैध असलहा की फैक्ट्री चला रहा था. वहीं मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है
सीओ आरपी सिंह ने बताया कि अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री की लगातार आटा कोतवाली को सूचना मिल रही थी. इस पर यह कार्रवाई करते हुए टीम ने सफलता हासिल की है.

यह भी देखें :इटावा में टायर व्यवसाई ने फांसी लगाकर दी जान

You may also like

Leave a Comment