Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव शिवबारात में उमड़ा सैलाब

शिवबारात में उमड़ा सैलाब

by Tejas Khabar
शिवबारात में उमड़ा सैलाब

उन्नाव | जहां देश-प्रदेश में पहचान रखने वाली विशाल शिवशोभा यात्रा महाशिवरात्रि पावन पर्व पर निकाली गई । विशाल भव्य महाशिवरात्रि शोभायात्रा का परंपरा के तहत शहर के आईबीपी चौराहा पर सांसद साक्षी महाराज , सदर विधायक पंकज गुप्ता , DM गौरांग राठी , SP एस एस मीना ने पूजा अर्चना कर शिवशोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई । इसके अलावा सांसद, विधायक , DM व SP ने झण्डेशर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की मंगल कल्याण की कामना की । शोभायात्रा में शिव पार्वती व शिव परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही । शिव पार्वती की बारात में 501 झांकी शामिल हुई । वहीं भोलेनाथ की बारात में शामिल भक्त DJ ब बैंडबाजे की धुन पर बाबा की भक्ति में लीन रहे ।

यह भी देखें : श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

शिवशोभा यात्रा पुलिस के कड़े पहरे में निकाली गई। शोभायात्रा मार्ग पर ड्रोन कैमरे से पल-पल की निगरानी हुई । मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । महा शिवरात्रि के पर्व पर उन्नाव की शिव शोभा यात्रा प्रदेश स्तर पर जानी जाती है । उन्नाव में उत्सव सा माहौल बना है । बाबा भोले की बारात में शामिल झांकियों में शिव तांडव , राधा कृष्ण , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही । शिव भक्तों ने अवगढ़दानी की बारात में शामिल बारातियों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया ।

यह भी देखें : आग लगने से नगदी मोबाइल एटीएम समेत हजारों का गृहस्थी का सामान जला

वहीं जगह जगह भांग, ठंडाई , मेवा मिष्ठान का वितरण किया गया । शोभा यात्रा में आपसी भाईचारे के तहत हर वर्ष की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगों ने पानी, मिष्ठान का वितरण कर भाईचारे की मिशाल पेश की । यात्रा में हजारों कि भीड़ शामिल हुई । डीजे व बैंड बाजे की धुन पर शिव भक्त भोले कि बारात में जमकर थिरके । युवा ही नहीं हर उम्र के लोग भोले की बारात में झूमते नजर आए । DM गौरांग राठी ने बताया कि ऐतिहासिक शिवशोभा यात्रा निकाली जा रही है । यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है । यात्रा काफी विशाल है ।

You may also like

Leave a Comment