Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आगामी 30 अप्रैल से 3 मई तक श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण कथा बाबा परमहंस बगिया में होगी आयोजित ,तैयारिया शुरू

आगामी 30 अप्रैल से 3 मई तक श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण कथा बाबा परमहंस बगिया में होगी आयोजित ,तैयारिया शुरू

by Tejas Khabar
आगामी 30 अप्रैल से 3 मई तक श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण कथा बाबा परमहंस बगिया में होगी आयोजित ,तैयारिया शुरू

दिबियापुर। नगर के भगवतीगंज स्थित श्री बाबा परमहंस धाम (बाबा परमहंस बगिया) में गुरुवार को होने वाली महाआरती के बाद श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान की बैठक हुई। अध्यक्ष संजीव पोरवाल ने बताया कि 30 अप्रैल से 3 मई तक श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण कथा होगी। शुभारंभ पर 30 अप्रैल की सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम तीन बजे से आचार्य पुनीत महाराज राधे राधे श्रीकृष्ण कथा सुनाएंगे। जबकि शाम आठ बजे से इटावा के पिलुआ हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत हरभजन दास महाराज श्रीराम कथा सुनाएंगे।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में विस्फोट, छह झुलसे

चार मई को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपीं गईं। गुरुनारायण अग्रवाल, आचार्य राघवेंद्र शुक्ला, राकेश भारतीय, मीनू वर्मा, सपना गुप्ता, प्रीती पोरवाल, नंदनी सेंगर, कमलाकर दुबे, संतोष सोनी, संजीव पोरवाल, संतोष मिश्रा, नवीन गणेश पोरवाल, श्रीनिवास पोरवाल, भानु पोरवाल बिल्लू, अजय पोरवाल, अशोक शर्मा, नरेंद्र राठौर, अमित पोरवाल, विवेक पोरवाल, योगेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे। श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के संजीव पोरवाल, नवीन गणेश एवं श्रीनिवास ने बताया कि जल्द ही श्री बाबा परमहंस एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया कि लोगों को आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या होने पर निजी अस्पतालों तक जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाती। इसी समस्या के समाधान के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी है।

You may also like

Leave a Comment