Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मोदी के रोडशो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजे जय श्रीराम के नारे

मोदी के रोडशो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजे जय श्रीराम के नारे

by Tejas Khabar
मोदी के रोडशो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजे जय श्रीराम के नारे

कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं में भव्य रोड शो में हिस्सा लिया और इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपने लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने को आतुर नजर आये। प्रधानमंत्री के लिए रोड शो में आये लोगों में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला।

प्रधानमंत्री जब चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट पहुंचे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य गणमान्यों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से हरजेंद्र नगर होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रामादेवी की ओर रवाना हुआ और इस दौरान सभी विधायक, भाजपा नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर लोगों में इतना जबरदस्त उत्साह नजर आया कि लगभग तीन बजे से ही लोग रोड शो मार्ग के दोनों ओर हाथों में झंडे और कमल का निशान लेकर और चेहरों पर मोदी का मुखौटा लगाये खड़े दिखायी दिये। सभी अपने अपने तरीकों से अपने नेता का अभिवादन करते दिखायी दिये।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरूद्वारे में माथा टेका।इस दौरान गुरुद्वारे के ठीक सामने मंच पर डमरू नाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत आरती के साथ किया गया। इसके बाद खुली गाड़ी में मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार के अलावा अन्य गणमान्यों के साथ जब प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ा तो रास्तों के दोनों ओर एकत्र भीड़ ने “जय श्रीराम और मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारों से उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं उनके काफिले पर लगातार भीड़ पुष्पवर्षा करती नजर आयी। प्रधानमंत्री लगातार लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते और उसका जवाब देते नजर आये। रोडशो मार्ग पर सड़क के दोनों ओर स्थित इमारतों पर भी खडे होकर लोग अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत करते दिखायी दिये।

प्रधानमंत्री की एक झलक इतने पास से देखने पाने के अवसर को लोग अपने मोबाइलों पर कैप्चर करते भी दिखायी दिये। रोड शो के दौरान धर्म-जाति, वर्ग और समुदाय की सभी वर्जनाएं टूटती नजर आयीं और लगभग हर वर्ग का व्यक्ति अपने प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए सड़क किनारे खड़े नजर आये। मोदी ने हाथ में कमल का चुनाव चिह्न लहराकर मौजूद लोगों से कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कानपुर देहात के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन भी मांगा।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आयी। सड़क के दोनों ओर प्रधानमंत्री के काफिले और लोगों के बीच पुलिसकर्मियों की दीवार नजर आयी। रोड शो इलाके में सड़क किनारे मौजूद इमारतों पर भी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही।

You may also like

Leave a Comment