Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हादसा टला

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हादसा टला

by Tejas Khabar
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हादसा टला

मैनपुरी । मैनपुरी में करहल चौराहे पर गुरुवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान हाइड्रा मशीन का संतुलन बिगड़ने से कई युवक सड़क पर जा गिरे। महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरुवार को करहल चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकत्रित होकर उन्हें याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने और बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही गई। आयोजन के दौरान करहल चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक कर दिए जरूरी निर्देश

नगर पालिका की हाइड्रा मशीन पर सवार युवकों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान हाइड्रा मशीन का संतुलन बिगड़ गया और उसमें सवार युवक सड़क पर जा गिरे। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को गम्भीर चोट नहीं आयी और बड़ा हादसा होने से टल गया।
मैनपुरी में करहल चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रही है।

यह भी देखें : पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने नगर मे किया फ्लैग मार्च

चार मई को सपा के रोड शो के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति पर चढ़कर समाजवादी पार्टी का झंडा मूर्ति पर लगा दिया था,उसके बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने मूर्ति का शुद्धिकरण किया था और पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना का मैंनपुरी के मतदान पर भी प्रभाव पड़ा। अखिलेश यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बयानबाजी भी सामने आयी थी।

You may also like

Leave a Comment