Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी क्या मैनपुरी से बसपा प्रत्याशी बदलने से बदल गए राजनैतिक समीकरण ?

क्या मैनपुरी से बसपा प्रत्याशी बदलने से बदल गए राजनैतिक समीकरण ?

by Tejas Khabar
क्या मैनपुरी से बसपा प्रत्याशी बदलने से बदल गए राजनैतिक समीकरण ?

बहुजन समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने गुलशन शाक्य का टिकट काटकर पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट बदलने से मैनपुरी के सियासी समीकरण भी बदल रहे है. औरैया के हरदू गांव के मूल निवासी शिवप्रसाद यादव 2009 में इटावा की भर्थना विधानसभा सीट से बसपा से चुनाव जीते थे. शिवप्रसाद यादव अखिलेश यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला करते है. वह आक्रामक शैली में यादवों के बीच घोसी और कमरिया वाद का मुद्दा भी जोर शोर से उठाते है. उधर बसपा से शाक्य प्रत्याशी का टिकट कट जाने से शाक्य वोटों की नाराजगी बसपा से हो सकती है.

यह भी देखें : दहेज की मांग की खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर बनाया बंधक

बीते दस तारीख को भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के नामांकन के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की मौजूदगी भी रही थी. जिसे शाक्य वोटों को बीजेपी द्वारा अपने पाले में लाने की कवायद माना जा रहा है. अगर मैनपुरी लोकसभा के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव के बाद शाक्य मतदाता ही सबसे ज्यादा है. मैनपुरी मुलायम का पुराना गढ़ माना जाता रहा है, अब तक भाजपा इस लोकसभा सीट से जीत का स्वाद कभी भी नहीं चख सकी है l लंबे अरसे से इस सीट पर सपा का कब्जा बरकरार है l इस लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव यहां से फिर से प्रत्याशी घोषित हुई है l वह इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है l जबकि भाजपा ने मुलायम के पुराने साथी रहे और वर्तमान में योगी सरकार में कद्दाबर मंत्री जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है l

यह भी देखें : ब्रेक शू जलने से आधे घंटे कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी

जयवीर सिंह मुलायम सरकार में भी मंत्री रह चुके है l जयवीर मौजूदा समय में मैनपुरी सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर 2022 में जीते थे l 2019 के लोक सभा चुनाव में स्व0 मुलायम सिंह यादव 94389 मतों से चुनाव जीते थे उन्होंने भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य को हराया था । मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद 2022 के उप चुनाव में डिम्पल यादव मैनपुरी से सांसद चुनी गयी, उन्होंने 288461 मतों से भाजपा के रघुराज शाक्य को हराया था । मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1989 से लेकर अब तक मुलायम की पार्टी का कब्जा बरकरार है। मैनपुरी लोकसभा की मौजूदा समय में पांच विधानसभा सीटों में दो पर भाजपा का और तीन पर सपा का कब्जा है l मैनपुरी सदर पर जयवीर सिंहऔर भोगांव विधान सभा सीट पर रामनरेश अग्निहोत्री विधायक है l

यह भी देखें : भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में प्री- प्राइमरी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लाह से राम जन्मोत्सव रामनवमी का मनाया उत्सव

जबकि करहल से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, किशनी से बृजेश कठेरिया सपा विधायक और जसवंत नगर से शिवपाल सिंह विधायक हैं l इस सीट पर जातिगत आकड़ों के हिसाब से यादव के बाद शाक्य मतदाता सबसे ज्यादा है, तीसरे नम्बर पर ठाकुर मतदाता है l मैनपुरी में रोजगार के लिए उद्योग की सबसे बड़ी मांग लोगों की है। यहाँ कुल मतदाता 1787147 है l यहाँ यादव मतदाता लगभग 456235 है l जबकि शाक्य मतदाता 312912 के लगभग है l ठाकुर मतदाता 211530 है , अनुसूचित जाति के मतदाता 162220 है , जबकि ब्राहम्मण मतदाता 127427 है l इसके अलावा लोध मतदाता भी एक लाख से ज्यादा हैं l सपा के प्रभाव वाली मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतरगत पांच विधानसभा सीटें मैनपुरी सदर, करहल, किशनी, जसवंतनगर और भोगांव सीट आती हैं l सपा के प्रभाव वाली मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतरगत विधानसभा सीट करहल, किशनी, जसवंतनगर पर सपा का खासा दबदबा है जबकि मैनपुरी और भोगांव पर भाजपा का असर माना जाता है l

You may also like

Leave a Comment