Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया नगर में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंवाद

औरैया नगर में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंवाद

by Tejas Khabar
औरैया नगर में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से किया जनसंवाद

औरैया। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औरैया विधानसभा के औरैया मंडल में कचहरी परिसर,तहसील परिसर,मंडी परिसर, पैराडाइज होटल,रंग महल , पढ़ींन दरवाजा, दयालपुर व ब्रह्मनगर (नुक्कड़ सभा), गिहार बस्ती (नारायणपुर) ,जानकी वाटिका में चल रही भागवत कथा में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने नुक्कड़ सभाये भी आयोजित की।

यह भी देखें : अयोध्या में मोदी के भव्य रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

उन्होंने कहा कि 13 मई के दिन हम सब पहले वोट डालने जायें उसके बाद नाश्ता करें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास का बहुत कार्य किया है। आप को कमल के फूल का वटन दवा कर फिर से केन्द्र में भाजपा की सरकार वनाना है। कहा की मोदी जी ने अब की बार चार सौ पार का संकल्प लिया है इसे हमें पूरा करना है। कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे मतदान के दिन घर घर जाकर वोटरों को निकालने का काम करें। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मोदी जी की सरकार वनने के बाद देश में बहुत बदलाव आया है।

यह भी देखें : ताजनगरी आगरा में किसके सिर बंधेगा ताज, क्या चौथी बार खिलेगा कमल ? जाने क्या है समीकरण ?

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोरेना काल में जो फ्री अनाज देने का काम किया था उसे अगले पाँच साल तक फिर से लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया है। यह सरकार हमारे विकास की चिंता करती है और विरासत की भी चिंता करती है। मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड देकर गरीबों को मुफ्त इलाज कराने का कार्य किया है इसके अलावा सत्तर साल के देश के हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड अपने आप मिलेगा। औरैया में मैडीकल कालेज शुरू हो गया है। इस दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया,लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय,विधानसभा संयोजक श्री राम मिश्रा, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे,विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक शिवम शर्मा,मंडल अध्यक्ष राम जी बाजपेई ,विवेक पाठक,दीक्षांत गुप्ता ,राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment