Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बयान

सांसद साक्षी महाराज का बयान

by Tejas Khabar
सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान

उन्नाव | पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । सदर विधायक पंकज गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे । कई सालों से दुर्दशा पर आंसू बहा रहे स्टेडियम को DM अपूर्वा दुबे ने अपने प्रयासों से नव विकसित कराकर स्टेडियम का सोमवार को सांसद साक्षी महाराज से फीता कटवाकर लोकार्पण कराया है । सांसद ने DM के प्रयासों की सराहना करते हुए स्टेडियम को खिलाड़ियों को समर्पित किया । स्टेडियम में क्रिकेट , फुटबॉल के अलावा इंडोर गेम के भी इंतजाम किए गए हैं । जिससे कि खेल प्रतिभाओं को हुनर को निखारने का मौका मिलेगा।

यह भी देखें : डीजे पर डांस को लेकर चले लाठी डंडे 5 घायल

मीडिया से बातचीत में सांसद साक्षी महाराज ने आस्ट्रेलिया के पीएम ने G 7 बैठक में शामिल होने गए पीएम मोदी के पैर छूने पर मोदी के पैर की तुलना भारत माता के चरणों से की है । सांसद ने कहा कि मोदी के पैर नहीं है, भारत माता के चरण है । सांसद एक बार फिर बयान को लेकर चर्चा में छा गए हैं ।

यह भी देखें : जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

मदरसों की जांच को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि जाँच तो किसी की भी हो सकती है, अगर सरकार को आशंका है कि मैं भगवा कम कपड़े में राष्ट्र विरोध काम कर रहा हूं तो साक्षी महाराज की भी जांच होनी चाहिए, मदरसों की क्यों ना हो । मदरसों में आतंकवाद पनपने पर कहा कि पहले ऐसा होता रहा है, अपने बंगाल में देखा है, जहां एक एक मदरसे में दस दस हजार लोगों को मारने के लिए बम पकड़े गए है ।

You may also like

Leave a Comment