Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत

पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत

by Tejas Khabar
पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत

उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई।
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मीडिया को दिये बयान में बताया कि घटना बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव की है। जहां के निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के घर के बाहर बरामदे में एक फर्राटा पंखा रखा था। शाम के समस बरामदे में खेलते हुए उनके एक बच्चे ने पंखे को छू लिया और पंखे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया।

यह भी देखें : हाईटेशन विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

इसके बाद उसे बचाने दौड़े उन्हीं के मौके पर मौजूद तीन अन्य बच्चे भी पंखे के पास पहुंच गए और करंट की चपेट में आकर उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम मयंक(09), हिमांशी (08), हिमांक (06) और मानसी (05) शामिल हैं। सभी आपस में सगे भाई-बहन हैं। उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के साथ विधिक कार्रवाई कर रहे हैं।
एक साथ चार मासूमों के मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय मां बाप खेत पर थे और घर पर बच्चे अकेले थे।

You may also like

Leave a Comment