Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कम मतदान वाले बूथों पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता चौपाल की आयोजित

कम मतदान वाले बूथों पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता चौपाल की आयोजित

by Tejas Khabar
कम मतदान वाले बूथों पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता चौपाल की आयोजित

जागरूकता चौपाल में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद के गत निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों/ मंशानुरूप मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के क्रम में चिन्हित बूथ संख्या 278 ग्राम खलरा विकासखंड अछल्दा तहसील बिधूना के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलरा कंपोजिट में आयोजित चुनावी पाठशाला/ मतदाता जागरूकता चौपाल में कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और इसको अवश्य करना चाहिए। जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित होती है इसके लिए सभी का अधिकार बराबर है इसमें कोई छोटा- बड़ा, ऊंचा- नीचा नहीं होता है मतदान का अधिकार वह अधिकार है जिसमें सभी बराबर होते हैं ।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में विस्फोट, छह झुलसे

इसलिए बिना किसी लोभ- लालच या किसी के बहकावे अथवा किसी के दबाव में आकर मतदान न करें मतदान अपनी स्वेच्छा से अपने मनपसंद प्रत्याशी को ही करते हुए अपने मताधिकार की जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने उपस्थित विशाल जन समूह को मतदाता शपथ भी दिलाई और यह भी पूछा कि मतदान दिवस पर आप अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे या नहीं जिस पर एक आवाज में यह आस्वस्त किया कि आगामी 13 मई को संपन्न होने वाले मतदान दिवस पर हम सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ओरैया में,अजीतमल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

कार्यक्रम के दौरान श्री देहाती इंटर कॉलेज नेविलगंज तथा श्री दयाराम मौर्य इंटर कॉलेज वंशी गुनौली की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक करते हुए आम जन को मत के महत्व तथा उसके अधिकार को प्रदर्शित किया और स्लोगन लिखित पट्टिकाये यथा सुनो सभी को चुनो सही को, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, व वोट हमारा हैं अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल आदि स्लोगन लिखी पट्टिकाओं को भी प्रदर्शित किया इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली भी बनायी गयी। उक्त अवसर पर उप जिला अधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव, बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, सहायक नोडल अधिकारी(स्वीप) कमलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं, आमजन आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment