Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ओरैया में,अजीतमल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ओरैया में,अजीतमल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

by Tejas Khabar
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ओरैया में,अजीतमल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी जनसभा

औरैया। जिले की ओरैया विधानसभा क्षेत्र के अजीतमल स्थित जनता महाविघालय ग्राउंड में इटावा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया के पक्ष में चुनावी जनसभा को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। यहां वह भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और आम जनता से चुनाव में मतदान के लिए जोश भरेंगे। भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासन ने तैयारियां पूरी कीं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी देखें : कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

शनिवार को जनता इंटर कालेज अजीतमल में बने हेलीपैड पर विशेष हेलीकाप्टर से तीन बजे उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरेंगे और तीन बजकर 10 मिनट पर वह कार द्वारा जनता महाविघालय ग्राउंड में पहुंचेंगे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बजकर पचपन मिनट तक वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। और 4 बजकर पांच मिनट पर वह लखनऊ प्रस्थान कर जयेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इटावा लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा। इसके लिए प्रचार प्रसार चल रहा है।

यह भी देखें : सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

उनके कार्यक्रम को लेकर पंडाल, मंच, हेलीपैड व मैदान स्थल सब तैयार है। इटावा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा होगी। डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। हेलीपैड, मंच पंडाल व मैदान का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल के आसपास पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। वही भाजपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लोगो को पहुँचने के लिए गांवों में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे है। वही जनसभा में इटावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर, औरैया,भरथना, सिकंदरा,इटावा क्षेत्र से भारी भीड़ जुटेगी।

You may also like

Leave a Comment