Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस, कृषि राज्य मंत्री ने सहायता राशि का चेक मृतिका की मां को सौंपा

औरैया की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस, कृषि राज्य मंत्री ने सहायता राशि का चेक मृतिका की मां को सौंपा

by
औरैया की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस, कृषि राज्य मंत्री ने सहायता राशि का चेक मृतिका की मां को सौंपा
औरैया की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस, कृषि राज्य मंत्री ने सहायता राशि का चेक मृतिका की मां को सौंपा

औरैया। यूपी के औरैया जिले में अजीतमल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बच्ची का शव सोमवार देर शाम गांव के बाहर बाजरे के खेत में मिलने की घटना में पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के खुलासे के लिए आधा दर्जन टीमें लगाई गई हैं वहीं गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है। बुधवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र के साथ मृतका के परिवार से मिलने गांव पहुंचे। कृषि राज्य मंत्री ने शासन की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक मृतका की मां को प्रदान किया।

यह भी देखें : अवैध असलाह फैक्ट्री सहित अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्री ने परिजनों से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की , वहीं आगे भी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने बताया की अभी तक पुलिस ने कोई आरोपी नहीं पकड़ा है व परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की। कृषि राज्य मंत्री ने परिजनों को समझाया कि पुलिस की 6 टीमें लगी हुई हैं , संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे, किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं । मंत्री ने घटना के संबंध में सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडे , इंस्पेक्टर विनोद शुक्ल ,एसडीएम अजीतमल से वार्ता कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए व अभी तक की प्रगति रिपोर्ट पूछी।उनके साथ भाजपा नेता अवधेश शुक्ल, गिरीश तिवारी, अमर सिंह आदि भी रहे।

खेती कर परिवार का गुजारा चलाती मृतिका की मां

मालूम हो कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अटसू चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव के बाहर बाजरा के खेतों में 12 वर्षीय किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिला था । गांव निवासी महिला के पति की कुछ वर्षों पूर्व मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है ,पांच अन्य बेटियों के साथ गांव में रहकर खेती आदि करके महिला गुजारा करती है। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाली उसकी सबसे छोटी बेटी सोमवार शाम करीब 4:00 बजे बकरियां चराने की बात कहकर घर से निकली थी ।शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो गांव के बाहर एक बाजरा के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।बच्ची का शव मिलने की सूचना पर अजीतमल कोतवाली पुलिस के साथ अयाना, फफूंद आदि थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारी बच्ची के परिजनों व अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के अनावरण के लिए जुटे हैं ।

यह भी देखें : फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी

You may also like

Leave a Comment