Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी

फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी

by
फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी
फसल बीमा का किसानों को मिले लाभ डीएम ने जागरूकता के लिए वाहन को दिखाई हरी झंडी

जालौन : जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का गांव स्तर पर प्रचार किया जा सके इसके लिए कृषि विभाग ने विशेष वाहन तैयार किया जिसे जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने कलक्ट्रेट से वाहन को गांवों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है। किसान इस योजना से जुड़कर कर अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है। उप कृषि निदेशक आर के तिवारी ने बताया कि इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगा। जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। फसल का बीमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। आलू, गेहूं, सरसों, मसूर का बीमा किसान जहां से ऋण लिए हों उस बैंक या जनसेवा केंद्र से करा सकते हैं। इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी ली सकती है

You may also like

Leave a Comment