Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भाजपा सरकार में चिकित्सा क्षेत्र में देश व प्रदेश नित विकास के नए-नए आयाम हो रहे स्थापित– अजय कुमार सिंह

भाजपा सरकार में चिकित्सा क्षेत्र में देश व प्रदेश नित विकास के नए-नए आयाम हो रहे स्थापित– अजय कुमार सिंह

by Tejas Khabar
भाजपा सरकार में चिकित्सा क्षेत्र में देश व प्रदेश नित विकास के नए-नए आयाम हो रहे स्थापित– अजय कुमार सिंह

औरैया स्थित चुनाव कार्यालय में चिकित्सक/ कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित

औरैया। भारतीय जनता पार्टी ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में हुए बडे़ परिवर्तन से सुदृढ़ हुई देश व प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी को साझा किया। औरैया स्थित चुनाव कार्यालय में चिकित्सक/ कार्यकर्ता सम्मेलन को सहारनपुर मेयर डा अजय कुमार सिंह,इटावा लोकसभा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता , औरैया विधनसभा प्रभारी डा शिववीर सिंह भदौरिया, विधानस्भा संयोजक श्री राम मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय,भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, हरिकिशोर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। सहारनपुर मेयर डा अजय कुमार सिंह ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों की स्वहित, भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बीमारू प्रदेश बन गया था।

यह भी देखें : सर्जिकल स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान हावी था,मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर विश्व में भारत का डंका बज रहा __ अमित शाह

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र की सेहत को सुधारते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। किसी भी देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब वहां के नागरिक स्वस्थ्य और निरोगी रहें। अच्छे स्वास्थ्य के बिना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति संभव नहीं है। कोई राष्ट्र पूर्ण रूप से तभी स्वस्थ और निरोगी रह सकता है, जब वहां की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ हो। श्री सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ अपनी और अपने परिवारों की जेबों की सेहत का ध्यान रखा जिसके चलते हमारे देश और प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमार गई थी। लेकिन जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई है, तबसे चिकित्सा क्षेत्र में देश व प्रदेश नित विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। इलाज के खर्च का आघात बीमारी की पीड़ा को और ज्यादा कष्टकारी बना देता है।

यह भी देखें : झोपड़ी और छप्पर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख

इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आयुष्मान भारत के नाम से एक ऐसी योजना प्रारम्भ की, जिससे देश के हर गरीब का इलाज मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त में पांच लाख रूपये का चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने देश भर के अस्पतालों में दवाओं से लेकर सर्जरी तक की कीमतें नियंत्रित करने का भी काम किया है। देशभर में गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोदी जी की सरकार ने अधिक जन औषधि केंद्र खोले है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में देश की चिकित्सा व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। मोदी जी की सरकार देश में 157 नए मेडिकल कालेज का निर्माण करा रही है, जिनमें से 63 मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो चुके है। ओरैया जिले में भी मेडिकल कालेज बनकर तैयार है।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद

इटावा लोकसभा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिनसे देश के करोडों लोग लाभान्वित हो रहे है। मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी की सरकार भी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है। 2017 में जब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई थी तो प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कालेज थे, लेकिन अब प्रदेश के प्रत्येक जिलों में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोरोना जब चरम पर था और पूरा विपक्ष अपने घर में था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अस्पतालों का दौरा कर रहे थे। सरकार ने युद्धस्तर पर कार्य करके कोरोना पर नियंत्रण पाया। इसके पश्चात दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर चुनाव कार्यालय में भी विधानसभा संचालन समिति एवम कार्यकताओं की बैठक हुई।जिसमे इटावा लोकसभा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने चुनाव जीतने के टिप्स दिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय,दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा,संयोजक सरनाम शाक्य, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा आदि रहे।

You may also like

Leave a Comment