Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया परिजनों का आरोप जहर देकर मार दिया मेरी बेटी को

परिजनों का आरोप जहर देकर मार दिया मेरी बेटी को

by Tejas Khabar
परिजनों का आरोप जहर देकर मार दिया मेरी बेटी को
  • ससुरालीजन घर के बाहर विवाहिता का शव छोड़कर भाग गए
  • पिता की तहरीर पर ससुरालीजनो के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
  • पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी

फफूंद । दहेज की मांग पूरी न होने पर एक और विवाहिता को जहर देकर मार दिया गया है वहीं ससुरालीजन विवाहिता का शव घर के बाहर छोड़कर भाग गए हैं । उक्त आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाते हुए कहा है कि दो लाख की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया है। मृतिका के पिता की तहरीर पर ससुरालीजनो पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव फक्कड़पुर निवासी साहब सिंह दोहरे ने अपनी पुत्री 24 वर्षीय सुनीता का विवाह 14 मई 2021 को थाना क्षेत्र के ही गांव टीकमपुर निवासी दशरथ से किया था। मृतिका के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया की शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दो लाख रुपये की नकदी मांगते हुए बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे। सोमवार शाम ससुरालियों ने उसकी पुत्री से मारपीट की और जहर पिला दिया। जिसकी जानकारी पर वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी वहां नहीं थी। पता चलने पर वह लोग औरैया साईं क्लिनिक पहुंचे जहां बेटी अचेत अवस्था में थी। मायके के लोगों को देख दामाद और ससुराल के लोग इलाज कराने के लिए ले जाने की बात कहकर बेटी को गाड़ी में लेकर चले गए ।

यह भी देखें : विकसित भारत के लिए मोदी जरूरी है: योगी

सारी रात उन्होंने बेटी का पता किया लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह पता चला कि उनकी बेटी का शव टीकमपुर में घर के बाहर पड़ा है। जिस पर वह पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे जहां छप्पर के नीचे बेटी का शव पड़ा था और ससुरालवाले फरार थे। सूचना पाकर मौके पर सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा और थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भी पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर दामाद दशरथ सिंह, ससुर ब्रजेश, सास शांति देवी, देवर शिवकरन, जयवीर सिंह व ननद रजनी के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

You may also like

Leave a Comment