Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश खेत में पानी लगा रहे युवा किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत

खेत में पानी लगा रहे युवा किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत

by Tejas Khabar
खेत में पानी लगा रहे युवा किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत
  • किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा
  • किसान की तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी छह माह का है एक पुत्र

फफूंद । थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव में एक युवा किसान खेतों पर मूंगफली की फसल में पानी लगा रहा था तभी किसी जहरीले कीड़े ने उसके काट लिया जिससे वह बेहोश हो गया । परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकत्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवा किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : इटावा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले दो हिस्ट्रीशीटर किये गिरफ्तार

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी गंगाराम का 27 वर्षीय पुत्र स्वदेश राजपूत किसान है । घर की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने से उसने गांव टीकमपुर निवासी कुंतू तिवारी का खेत बलकट पर ले रखा था जिसमें उसने मूंगफली की फसल की थी। रविवार की शाम वह फसल में पानी लगा रहा था तभी खेत में छिपे किसी जहरीले कीड़े ने उसके काट लिया । जहर के असर करते ही वह अचेत होकर खेतों में गिर गया ।

यह भी देखें : 8 बिछडे परिवारो को मिलाया

आसपास खेतों में पानी लगाए किसानों ने जब उसे खेत में पड़ा देखा तो उसे उठाकर घर ले गए जहां परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी जिससे चिकित्सक ने उसे देख मृत घोषित कर दिया । युवक की मौत से परिजन दहाड़ मारकर रो उठे पत्नी पूनम और मां भूरी देवी का रो रोकर बुरा हाल है । मृतक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसका एक छः माह का पुत्र आर्यन है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment