Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया महिला कल्याण विभाग द्वारा वीजीएम महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महिला कल्याण विभाग द्वारा वीजीएम महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

by Tejas Khabar
महिला कल्याण विभाग द्वारा वीजीएम महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दिबियापुर (औरैया)। महिला कल्याण विभाग, औरैया द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अर्न्तगत बुधवार को विवेकानन्द ग्रामोद्योग स्नाकोत्तर, महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 इकरार अहमद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये उन्हे अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने एवं 13 मई 2024 को मतदान प्रतिशत बढाने के लिये अपना योगदान देने और अपने गॉव, शहर तथा अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिये प्रेरित किया

यह भी देखें : गेल डीएवी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित न रह जाये। उन्होने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिये मतदान भविष्य का विधाता है इसलिये सभी को मतदान के लिये जागरूक करना चाहिये। महिला कल्याण विभाग से कार्यक्रम में उपस्थित अक्षय कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि सभी लोग मतदान कर अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करे। उन्होने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है।

यह भी देखें : किशोरों के उम्र निर्धारण में पक्षकारों पर निर्भर न रहे बोर्ड: उच्च न्यायालय

हमे मतदान करने का अधिकार है इसका हमे उपयोग करना चाहिये तथा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग से वंदना कुशवाहा एवं महाविद्यालय से राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 इफ्तिखार हसन, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा0 राकेश तिवारी, डा0 संदीप ओमर, डा0 श्याम नरायण, डा0 महेन्द्र तिवारी, डा0 मृदुल पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment