Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गेल डीएवी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

गेल डीएवी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

by Tejas Khabar
गेल डीएवी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

राज्य स्तर के ट्रेनिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आरुषि गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर के कैम्प, जो भोपाल में होना के लिए चुना गया

दिबियापुर ( औरैया)। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में युवराज कक्षा 6 प्रथम, अदिति उपाध्याय कक्षा 8 प्रथम, हासिनी कक्षा 8 द्वितीय,अनंत दृष्टि चौधरी कक्षा 8 तृतीय, आरुषि गुप्ता कक्षा 9 प्रथम, रेयांश अग्रवाल और कुशाग्र अग्रवाल द्वितीय, दिव्यम तृतीय, सुचिश्मा बिस्वाल कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहे। आरुषि गुप्ता और युवराज का चयन गाजियाबाद में राज्य स्तर के ट्रेनिंग कैंप के लिए हुआ था जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आरुषि गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर के कैम्प, जो की आईआईएसईआर भोपाल में होना है, के लिए चुना गया है।

यह भी देखें : भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रभात कुमार सिंह वाइस चांसलर, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई इटावा, प्रेसिडेंट विज्ञान भारती इटावा विभाग उपस्थित रहे। डॉ आर एस वेलमुरुग्न, मुख्य महाप्रबंधक , गेल इंडिया लिमिटेड, डॉ सुनील मिश्रा , ब्रह्मावर्त प्रांत जनरल सेक्रेटरी, कौस्तुभ ओमर, प्रांत ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, कुलदीप अवस्थी, सेक्रेटरी इटावा विभाग, अत्री अवस्थी कन्वीनर इटावा, ब्रजेश दीक्षित कनवीनर औरैया विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीपा शरण प्राचार्या गेल डीएवी पब्लिक स्कूल समारोह के आयोजक के रूप में उपस्थित रहीं और उनके द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी देखें : कांग्रेस रूपी लंका को मोदी जलाएंगे: स्मृति

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे दैनिक जीवन और देश की प्रगति में विज्ञान के योगदान की चर्चा करते हुए विजयी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। प्राचार्या दीपा शरण ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विज्ञान भारती की पत्रिकाओं की प्रतियां भेंट की गई साथ ही विद्यार्थियों के मेंटर शिक्षकों को स्मारिका से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो विद्यार्थी विज्ञान मंथन उभरते भारत के लिए एक डिजिटल आधारित और सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है।

यह भी देखें : मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : पाठक

विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के तहत एक संस्थान, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सहयोग से विज्ञान भारती (वीआईबीएचए) की एक पहल है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन जो की छठी से ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना छात्र समुदाय में वैज्ञानिक योग्यता वाले प्रतिभाशाली दिमागों की पहचान करने के लिए की गई है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन का उद्देश्य विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना,कार्यशालाओं और अन्य आयोजनों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना,स्कूली बच्चों को पारंपरिक से आधुनिक तक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया में भारत के योगदान के बारे में शिक्षित करना है।

You may also like

Leave a Comment