Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शिक्षक समस्याओं को लेकर यूटा ने जिले के शिक्षकों की बैठक बुलायी

शिक्षक समस्याओं को लेकर यूटा ने जिले के शिक्षकों की बैठक बुलायी

by
शिक्षक समस्याओं को लेकर यूटा ने जिले के शिक्षकों की बैठक बुलायी
शिक्षक सशिक्षक समस्याओं को लेकर यूटा ने जिले के शिक्षकों की बैठक बुलायीमस्याओं को लेकर यूटा ने जिले के शिक्षकों की बैठक बुलायी
  • बैठक में ब्लाक स्तर पर संगठन की मजबूती व सक्रियता पर हुई चर्चा-
  • बैठक में भाग लेते यूटा के पदाधिकारी

दिबियापुर । शिक्षा में भृष्टाचार के लिए संघर्ष कर रहे संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा की बैठक रविवार को दिबियापुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ आश्रम में हुई।बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन व एरियर बिल का भुगतान और पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की तमाम समस्याओं व ब्लाक स्तर पर संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा हुई।बैठक में यूटा के मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने जिले में बनीं ब्लाक स्तर कार्यकारिणी को शिक्षक संबंधी समस्याओं के फौरन निराकरण के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने को कहा।

यह भी देखें : सवर्ण समाज व सक्षम संस्था ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण

मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत ने कहा कि संगठन में पद के कोई मायने नहीं हैं सभी क्रियाशील सदस्य एक समान हैं।भृष्टाचार के द्वारा शिक्षकों के शोषण करने वालों पर यूटा का शिकंजा सदैव रहेगा।शिक्षक निर्भीकता के साथ संगठन के साथ रहें तो उनका शोषण नहीं होने दिया जाएगा।यूटा द्वारा औरैया समेत प्रदेश भर में तमाम भ्रष्टाचारी बाबुओं और अधिकारियों पर कार्यवाही करवाई गई है जो कि आगे भी जारी रहेगी।जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि संगठन के अथक प्रयासों द्वारा सैंकड़ों नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन व एरियर बिल का भुगतान बिना भृष्टाचार के मिला है।

यह भी देखें : औरैया में शराब पीने को लेकर दंपति में झगड़ा, पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान तो पति फांसी पर झूल गया

यूटा की शैली से शिक्षकों का शोषण काफी हद तक बंद हुआ है।जिले के करीब एक हजार शिक्षकों को संगठन द्वारा किये कार्य से प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा है।उन्होंने कहा कि संगठन ने कोरोना काल में भी शिक्षकों के दर्द को समझते हुए शिक्षकों की हर क्षेत्र में सहायता की है व आगे भी करता रहेगा।संगठन के साथ जुड़े रहने के लिए लिए यूटा के सदस्य शिक्षकों का स्वयं में कर्तव्य परायण और अपने दायित्व का निर्वहन करते रहना चाहिए।यूटा ऐसे किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने देगा।

गेल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सल्हूपुर को दिए 50डैस्क बेंच

बैठक में पहुंचे तमाम शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को बताया जिस पर संगठन के नेताओं ने शिक्षा अधिकारियों से शीघ्र मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया।बैठक में महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता, ज्ञान प्रकाश बाथम, विशाल पोरवाल, शरद कुमार, मनोज राठौर, प्रदीप गुप्ता, शिवबालक वर्मा, शशिकांत, राहुल यादव, मुर्शिद सिद्दीकी, विपुल चौहान, आशीष त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, पंकज कुमार, कुलदीप पोरवाल, पीयूष पोरवाल व नरेंद्र कुशवाहा,विनीत कुमार, नीतू कटियार व सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, महामंत्री व सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment