Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा संदिग्धावस्था में युवा किसान की वन विभाग की नर्सरी पर करंट से मौत

संदिग्धावस्था में युवा किसान की वन विभाग की नर्सरी पर करंट से मौत

by
संदिग्धावस्था में युवा किसान की वन विभाग की नर्सरी पर करंट से मौत
संदिग्धावस्था में युवा किसान की वन विभाग की नर्सरी पर करंट से मौत
  • इटावा के भरथना क्षेत्र की घटना
  • परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे जाम करने का प्रयास किया
  • पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल स्थिति को संभाला
  • परिजनों का आरोप समय से वन विभाग के कर्मियों ने नहीं दी घटना की सूचना
  • सैफई अस्पताल से दी गई किसान की मौत की सूचना
  • पूर्व सांसद प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे
  • अधिकारियों के मुताबिक दिलाने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण

इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र से है। यहां शनिवार की शाम एक किसान की वन विभाग की नर्सरी पर संदिग्ध अवस्था में करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग के कर्मचारी किसान हो पहले भरथना अस्पताल और फिर इटावा और वहां से सैफई ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग की नर्सरी पर वन विभाग कर्मियों का कामकाज में सहयोग करने वाले इस युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश हो गया।

यह भी देखें : डान्स कंपटीशन के ऑडीशन में आधा सैकड़ा बच्चों ने लिया भाग

परिजनों का कहना था कि घटना छुपाई गई है और उन्हें घटना की समय से जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रविवार सुबह मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया पर अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिला कर स्थिति को संभाल लिया।

यह भी देखें : तहसील दिवस की तरह व्यापारियों को भी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए- संतोष चौहान

मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद प्रदीप यादव व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।
बता दें कि बीते शनिवार को भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीहपुरा में करीब 35 वर्षीय कृषक सतेन्द्र कुमार उर्फ बूंदी पुत्र स्व0 रामनाथ यादव की करेण्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।

यह भी देखें : संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की बैठक का आयोजन

परिजनों के अनुसार मृतक किसान वन विभाग की नर्सरी में चौकीदारी का भी काम करता था। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा-कन्नौज हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। वैसे ही तहसीलदार हरिश्चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूर्व सांसद प्रदीप यादव व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने कृषक बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा जल्द दिलाने का आश्वासन दिया।

You may also like

Leave a Comment