Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में मुसलमानों ने मोहर्रम पर किया रक्तदान

उन्नाव में मुसलमानों ने मोहर्रम पर किया रक्तदान

by
उन्नाव में  मुसलमानों ने मोहर्रम पर किया रक्तदान

उन्नाव में मुसलमानों ने मोहर्रम पर किया रक्तदान

  • जरूरतमन्दों को मिले रक्त, पेश की मिशाल

उन्नाव। खबर उन्नाव से, यहां मुस्लिमों ने मोहर्रम में अनोखी मिसाल पेश की है । मुस्लिमों ने मोहर्रम के दिन रक्तदान किया और लोगों से रक्तदान    करने की अपील भी की । वहीं मुस्लिमों ने रक्तदान कर इमाम हुसैन को याद किया । आपको बता दें मुस्लिम समाज का मोहर्रम मातम का त्योहार है और और मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन जुलूस निकालकर मातम मनाते हैं । वहीं आपको बता दें की मुस्लिम समुदाय के लोग धारदार चीजों से अपने शरीर पर वार करके खुद को लहूलुहान करते हैं लेकिन जिले में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मोहर्रम कुछ अलग ही अंदाज में मनाया ।

यह भी देखें : उन्नाव को मिली बिहार सम्पर्क क्रांती एक्स्प्रेस, आसान होगा दिल्ली और बिहार का सफर

यहां आज मोहर्रम के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और रक्तदान करके इंसानियत का पैगाम दिया गया । वहीं रक्तदाताओं ने कहा की ये खून जरूरतमंदों के काम आएगा । ब्लड डोनेट करने वाले नफीश जैदी ने कहा की रक्तदान हम लोग करते हैं, जिससे की खून जरूरतमंदों के काम आए । वहीं अलिहिमाम जैदी ने कहा कि रक्तदान शिविर हम लोग इमाम हुसैन की याद में लगाते हैं, रक्तदान हम लोग करते हैं ताकी दूसरों की जान बचाई जा सके और मानवता के काम आए ।

यह भी देखें : लूट के बाद किन्नर को साथी ने उतारा मौत के घाट

You may also like

Leave a Comment