Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव लूट के बाद किन्नर को साथी ने उतारा मौत के घाट

लूट के बाद किन्नर को साथी ने उतारा मौत के घाट

by
लूट के बाद किन्नर को साथी ने उतारा मौत के घाट

लूट के बाद किन्नर को साथी ने उतारा मौत के घाट

  • पुलिस ने हत्यारे साथी को किया गिरफ्तार
  • 2 हत्यारोपी अभी भी फरार

उन्नाव। उन्नाव से खबर है, यहां पुलिस ने किन्नर मुस्कान हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने किन्नर मुस्कान के साथ रहने वाले चेले सलौनी को गिरफ्तार किया है । वहीं 2 आरोपी किन्नर अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए किन्नर के पास से लूट के 14 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए    हैं। वहीं पुलिस ने कैश और तमंचा भी बरामद किया है। गिरफ्तार किन्नर सलौनी को जेल भेजा जा रहा है । एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की आरोपी हत्या के बाद बरेली चले गए और वहां लूट का माल आपस में बांटा है । एसपी ने बताया की 1 आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जल्द अन्य 2 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

यह भी देखें : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई पिता-पुत्र की मौत

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में 29 और 30 जुलाई की रात किन्नर मुस्कान की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं आरोपी हत्या के बाद घर में लूटपाट करते हुए पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी डीवीआर सेट भी उखाड़ ले गए थे । घटना के बाद से तीनों किन्नर फरार चल रहे थे, जिसके बाद एसपी दिनेश त्रिपाठी ने स्वाट व 2 टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था, वहीं किन्नरों में घटना का खुलासा ना होने को लेकर आक्रोश था । जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी । सफीपुर कोतवाली पुलिस ने किन्नर मुस्कान की हत्या में शामिल एक अभियुक्त सलौनी किन्नर जो मथुरा की रहने वाली है उसे गिरफ्तार किया है ।

वहीं अभी रूबी और अनू किन्नर फरार हैं । एसपी दिनेश त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी सलौनी को मीडिया के सामने लाए । पुलिस ने गिरफ्तार किन्नर के पास से 14 लाख के जेवर, कैश और एक तमंचा बरामद किया है । एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की हत्या में 3 चेले नामजद थे आज एक नामजद को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है । एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की आरोपी हत्या के बाद बरेली चले गए और वहां लूट का माल आपस में बांटा है । एसपी ने बताया की 1 आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, जल्द अन्य 2 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

यह भी देखें : वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

आपको बता दे की फतेहपुर जनपद की निवासी मुस्कान ( थर्ड जेंडर ) 15 सालों से उन्नाव जिले के सफीपुर के कस्बा बबरअली खेड़ा में अपने तीन साथी सलोनी निवासी मथुरा ,अन्नू निवासी झांसी, रूबी निवासी मुरादाबाद के साथ रह मांगलिक कार्यक्रमों में जाकर नेग मागती थी । 29 व 30 जुलाई की रात लूट के बाद किन्नर मुस्कान की साथ रहने वाले किन्नर साथियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे । मृतक मुस्कान के घर पर दो रसोइया संतोष व पुष्पा निवासी सराय सूबेदार पश्चिमी खाना बनाने का काम करती थी । 30 जुलाई शुक्रवार की रात दोनों रसोइया घर में खाना बनाकर अपने घर चली गई थी, इस समय मुस्कान के अलावा तीन सहयोगी सलोनी , रूबी व अन्नू घर पर मौजूद थी ।

जिसके बाद देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है । सलोनी ने अपने साथियों रूबी व अन्नू ने मुस्कान के सिर पर धारदार चीज से हमला कर हत्या कर दी थी । बता दें की घटना की जानकारी तब हुई जब मुस्कान का पालतू कुत्ता चीकू सुबह साढ़े 5 बजे रसोइया संतोषा के घर जा पहुंचा ।जब रसोइया घर पहुंची तो मुख्य दरवाजा खुला मिला, वहीं स्थानीय लोगो के साथ अंदर जाकर देखा तो बेड पर चद्दर से लपेटा किन्नर मुस्कान का शव पड़ा मिला था । म्रतक के पालतू कुत्ते चीकू ने खुलासे में अहम भूमिका निभाई है ।

यह भी देखें : उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

You may also like

1 comment

Leave a Comment