Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन जाम से जूझ रहे कालपी को मिलेगी जाम से मुक्ति, दीवाली से होगी ओवरब्रिज की शुरुआत

जाम से जूझ रहे कालपी को मिलेगी जाम से मुक्ति, दीवाली से होगी ओवरब्रिज की शुरुआत

by
जाम से जूझ रहे कालपी को मिलेगी जाम से मुक्ति, दीवाली से होगी ओवरब्रिज की शुरुआत
जाम से जूझ रहे कालपी को मिलेगी जाम से मुक्ति, दीवाली से होगी ओवरब्रिज की शुरुआत

जालौन : जालौन के कालपी नगर से गुजरा नेशनल हाईवे 27 पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पिछले 14 सालों से अटका हुआ था जिस कारण मुंबई झांसी भोपाल जाने वाले वाहनों को भारी जाम से जूझना पड़ता था लेकिन जिला प्रशासन जालौन ने पहल दिखाते हुए ओवरब्रिज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए 1 साल के अंदर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया दिवाली के दिन से ओवरब्रिज पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा जिसे जनपद वासियों के लिए खुशी की बात होगी

यह भी देखें: एनटीपीसी ने मनाया 46 वां स्थापना दिवस, छोड़े गए आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे

जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि 2017 में जब उन्होंने जिले का कार्यभार संभाला तो इस हाइवे निर्माण में आ रही बाधा की तह तक गए इस निर्माण में सबसे बड़ी बाधा मंदिर और मस्जिद थी जिसके बारे में दोनों धर्मों के लोगों से कई दौर वार्ता होने के बाद सहमति मिली और भारी दल बल के साथ बाधाओं को दूर किया गया कालपी ओवरब्रिज लगभग 800 मीटर में तैयार किया गया है जिसकी लागत 45 करोड रुपए आई है ओवरब्रिज में अभी एक लेन पूरी तरह से तैयार हो गई है जो छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है और इस पर एक कोटिंग होना अभी बाकी है उसके बाद दोनों लेन दिवाली के दिन से आम जनता के लिए खोल दी जाएगी जिससे पिछले डेढ़ दशकों से जाम की समस्या से जूझ रहा कालपी की विकास की राह पर पड़ेगा

यह भी देखें: इटावा में कलयुगी पुत्रों ने ही जमीन के लालच में की थी अपने पिता की हत्या

You may also like

Leave a Comment