Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई

कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई

by Tejas Khabar
कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई

दो माह में कई बार लग चुकी है आग

फफूंद । नगर के मुरादगंज तिराह पर औरैया मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग स्थल पर बीती रात्रि अचानक आग लग गई आग की लपटें देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब देखा तो पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
नगर का निकलने वाला कूड़ा डंप करने के लिए मुरादगंज तिराह से 100 मीटर दूर औरैया मार्ग पर कूड़ा डंपिंग स्थल बनाया गया है। कूड़ा डंपिंग स्थल पर शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे अचानक आग लग गई |

यह भी देखें : आगामी 30 अप्रैल से 3 मई तक श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण कथा बाबा परमहंस बगिया में होगी आयोजित ,तैयारिया शुरू

आग धीरे धीरे सुलगती रही और उसने विकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटें देख वहां से गुजर रहे राहगीरों तथा आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा पाई। आग बुझने के लगभग एक घण्टे बाद नगर पंचायत का पानी का टैंकर आया। कूड़ा डंपिंग स्थल पर दो माह में कई बार आग लग चुकी है । कूड़ा डंपिंग स्थल के पास ही किसानो की पकी गेंहू की फसल भी खेतों में खड़ी है जिससे किसानो को चिन्ता सताने लगी है।

You may also like

Leave a Comment