Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी मैनपुरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा

मैनपुरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा

by
मैनपुरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा
मैनपुरी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा

मैनपुरी – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी पहुंच कर सबसे पहले जनपद के विकास हेतु सड़क, बिजली, शिक्षा, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने, किसानों के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन ,दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति,जनजाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि के लिए 280 करोड 77 लाख की वर्ष 2021-22 हेतु जिला योजना समिति की बैठक में अन्तिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए कटिबद्ध है, जनपद के सर्वांगीण, व्यापक विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी, तीव्र गति से चहुमुखी विकास होगा। जिला योजना में किसानों, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क एवं पुल, किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं सहित अन्य जनहित से जुडी योजनाओं में अधिक धनराशि प्रस्तावित की गयी है।

यह भी देखें : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण : स्कूलों के लिए अध्यापकों को हुआ विद्यालय आवंटन

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ने कहाकि अखिलेश यादव किसानों की बात करते हैं। जबकि अखिलेश गाजर और धनिया के पत्तों में अंतर नहीं जानते होंगे, रवि व खरीफ की फसल के बारे में नहीं जानते होंगे। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है जबकि और पार्टियों में परिवारबाद चलता है। भाजपा में तो एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है मगर और पार्टियों में नहीं। भाजपा में गरीब और किसानों का भविष्य सुरक्षित है बाकी पार्टियों में नहीं।
किसान आंदोलन के बारे में पूछने पर उन्होंने ने कहाकि वहां पर किसानों के रूप में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता हैं। किसान आज भी भाजपा के साथ हैं।

यह भी देखें : सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, बढ़ते महिला अपराध को लेकर सरकार को घेरा

You may also like

Leave a Comment