Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन जंगल से भटककर घनी आबादी में आया हिरन, पुलिस,वन विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत कर किया रेस्क्यू

जंगल से भटककर घनी आबादी में आया हिरन, पुलिस,वन विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत कर किया रेस्क्यू

by
जंगल से भटककर घनी आबादी में आया हिरन, पुलिस,वन विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत कर किया रेस्क्यू
जंगल से भटककर घनी आबादी में आया हिरन, पुलिस,वन विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत कर किया रेस्क्यू

जगम्मनपुर जालौन के बाजार में पुलिस चौकी के पास दुकान में घबराहट में ली थी शरण

जालौन। यूपी के जालौन जिले के जगम्मनपुर कस्बे में आज दोपहर लगभग 2.30 बजे भोलामन मंदिर में जंगल से भटककर एक हिरन घबराया हुआ आ पहुंचा। मंदिर से यह हिरन पुलिस चौकी के पास एक दूकान में बैठ गया।वन विभाग, पुलिस ने जनता की मदद से रेस्क्यू कर हिरन को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।

यह भी देखें : चोरी की पिकअप के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

जंगल से भटककर बस्ती में हिरन के आने की खबर पर पुलिस चौकी स्टाफ शैलेन्द्र सिंह राठौर दद्दू शुक्ला ने हिरन की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही माधौगढ़ वन दरोगा बरकत अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मसक्कत के बाद जनता के भारी सहयोग से दूसरे प्रयास में पकड़ा गया। पहले प्रयास में उसने लगभग 500 मीटर वन विभाग के द्वारा डाले गए रस्से को छुड़ाकर पास में खड़ी मोटरसाइकिलों को गिराते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन जनता, पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया ।वन विभाग के दरोगा बरकत अली ने बताया कि पहले इसका इलाज कराया जाएगा और इसके बाद इसे जंगल के बीच किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

यह भी देखें : सभी शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी

योगेन्द्र सिंह चंदेल,फुल्लू मिश्रा,श्याम सिंह विलोहां,पवन सिंह टाइगर आदि ने बताया कि हिरन मंदिर के बगीचे में भयभीत अवस्था में छुप गया था। बताया गया कि हिरन के शिकार के लिए कुछ लोग इसके पीछे लगे हुऐ थे, लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बिना पहचान में आये वो लोग संकरी गलियों से होकर गायब हो गए।

You may also like

Leave a Comment