Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ यूपी में आये गायों के लिये अच्छे दिन

यूपी में आये गायों के लिये अच्छे दिन

by
यूपी में आये गायों के लिये अच्छे दिन
यूपी में आये गायों के लिये अच्छे दिन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाे संरक्षण के लिये उठाये गये कदम कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सरकार ने सभी जिलों में 2-2 वृहद गोवंश संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की है। 278 केन्द्रों के लिए 303,60 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है जबकि आज तक मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता कार्यक्रम में 51,772 गोपालकों को 94,626 गोवंश सुपुर्द किये गये हैं।

यह भी देखें : सत्य की लड़ाई में जीत सपा की होगी: अखिलेश

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गोवंशों के लिए सहभागिता योजना के तहत किसान परिवार गोवंश रखते हैं तो (अधिकतम 4 गोवंश) सरकार उसे 900 रुपये दे रही है। हर माह भौतिक सत्यापन का कार्य होता है। सरकार की इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में किसानों ने उठाया है। सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों के संरक्षण पर प्राथमिकता से काम शुरू किया।

यह भी देखें : बाल सेवा योजना से 6000 बच्‍चे हुए लाभान्वित

उन्होंने गोवंश के संवर्द्धन के लिये पशुपालन और दुग्ध विकास के अलावा अन्य विभागों का भी सहयोग लिया। अवैध बूचड़खानों पर सबसे पहले कार्रवाई शुरू की। बूचड़खानों पर कार्रवाई के अलावा गायों की सुरक्षा और संरक्षा पर भी सरकार का खास जोर रहा। 4503 अस्थाई गो आश्रय स्थल बनवाए, 177 कान्हा गोशाला, 408 कांजी हाउस व 189 वृहद गोवंश संरक्षण केंद्रों में गोवंश संरक्षित किये गये। पिछली सरकारों में पिछड़े रहे बुंदेलखंड के 7 जिलों में 35 पशु आश्रय गृहों का निर्माण कर यहां गोवंश को संरक्षित करने का भी बड़ा काम किया। शहरी क्षेत्रों में सरकार ने 16 नगर निगमों गोशालाओं को 17.52 करोड़ रुपये दिए हैं। जबकि अब तक 52 करोड़ 97 लाख 82 हजार गायों का बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया है।

यह भी देखें : राहत : बारिश से फसल खराब होने पर योगी सरकार देगी मुआवजा

You may also like

Leave a Comment