Home मनोरंजनबॉलीवुड संजीव पूनम मिश्रा की अपकमिंग फिल्म चिलम चौकी- युगे युगे का ट्रेलर रिलीज

संजीव पूनम मिश्रा की अपकमिंग फिल्म चिलम चौकी- युगे युगे का ट्रेलर रिलीज

by
संजीव पूनम मिश्रा की अपकमिंग फिल्म चिलम चौकी- युगे युगे का ट्रेलर रिलीज
संजीव पूनम मिश्रा की अपकमिंग फिल्म चिलम चौकी- युगे युगे का ट्रेलर रिलीज

दरभंगा। फिल्म अभिनेता संजीव पूनम मिश्रा की आने वाली फिल्म ‘चिलम चौकी – युगे युगे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे बॉलीवुड सितारे समेत इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी देखें : एयर इंडिया के प्रबंधक ने साझा की संघर्षपूर्ण पलायन की कहानी

चिलम चौकी-युगे युगे, हिंदी में बनी लघु फिल्म है, जिसे दरभंगा स्थित प्रोडक्शन कंपनी टेराबाइट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। फिल्म की पूरी शूटिंग पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहरों को समेटे मिथिला की राजधानी दरभंगा में की गयी है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े तकरीबन सभी लोग दरभंगा के ही मूल निवासी हैं।

यह भी देखें : निजी विद्यालय की दीवार गिरने से 5 वर्षीय मासूम दबा हालत गम्भीर

फिल्म का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे एवं हिंसा से होने वाले दुष्परिणामों को बताना और उन्हें सही मार्ग दिखाना है। संजीव मिश्र के अलावा रवि खंडेलवाल और दीपेश यदुवंशी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक सुदीप्तो भट्टाचार्य और कोलकाता से प्रसिद्ध सिनेमा डायरेक्टर शंभू नाथ मिश्र को इस फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘चिलम चौकी युगे युगे’ एक बेहतरीन कोशिश है। दरभंगा के लोगों ने बहुत सीमित साधन में इस तरह का सफल प्रयोग किए हैं।

यह भी देखें : मेरठ में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग ,जम्मू कश्मीर में भी 3.6 की तीव्रता के झटके महसूस हुए

मैथिली, बांग्ला, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्रीमती मोना रॉय ने कहा कि यह सिनेमा सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। जाने-माने सीरियल और सिनेमा के डायरेक्टर साकेत जी ने कहा मिथिला में क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए यह एक उत्तम प्रयास है। वहीं, महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल के डायरेक्टर मनोज माहेश्वर ने कहा कि फिल्म ‘चिलम चौकी युगे युगे’ जैसे लघु सिनेमा के बनने से समाज को कई आयाम में फायदे होंगे फिर चाहे बात रोजगार की हो पर्यटन की हो या सिनेमा उद्योग के बढ़ते कदम से बिहार और क्षेत्रीय सिनेमा विकास की हो।

फिल्म निर्देशक शंकर आनंद झा ने कहा, “ सीमित साधनों में हमने एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की है। हमारे कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से और टेक्निकल टीम ने टेकनीकेलिटी से, हमारे सपने और क्रिएटिविटी को आकार दिया। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिस भी फिल्म में स्थानीय कलाकार हैं और उसी राज्य में बन रहा है तो उसे काफी अनुदान दिया जाता है। ऐसी ही व्यवस्था बिहार में बनने वाले फिल्मों के लिए भी राज्य सरकार के स्तर पर होनी चाहिए।”

You may also like

Leave a Comment