Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव एम्बुलेंस न मिलने से आखिर प्रसूता ने तोड़ा दम

एम्बुलेंस न मिलने से आखिर प्रसूता ने तोड़ा दम

by
एम्बुलेंस  न मिलने  से आखिर प्रसूता ने तोड़ा दम
एम्बुलेंस न मिलने से आखिर प्रसूता ने तोड़ा दम

एंबुलेंस की हड़ताल हो रही जान लेवा साबित

उन्नाव। जहां , एम्बुलेंस हड़ताल जानलेवा साबित हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर घर में ही बच्चे का जन्म देने वाली प्रसूता की हालत बिगड़ने पर पति के द्वारा 102 एम्बुलेंस की मांग की गई । कंट्रोल रूम से एम्बुलेंस की स्ट्राइक होने पर एम्बुलेंस न मिलने की जानकारी दी गई। प्रसूता के परिजन निजी वाहन से सीएचसी गंजमुरादाबाद लेकर पहुंचे तो वहां भी डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए जिला अस्पताल या प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाने की सलाह देकर हांथ खड़े कर दिए थे। परिजन जब तक नर्सिंग होम लेकर पहुंचते तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी । एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से प्रसूता की मौत के आरोप से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें : उन्नाव दो घंटे की बारिश में शहर हुआ जलमग्न

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर मझिगवां निवासी सुरेश की पत्नी सुनीता को सोमवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर कुछ देर बाद ही घर पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया । इस बीच प्रसूता की हालत गंभीर होने पर पति सुरेश ने 102 एम्बुलेंस में काल कर एम्बुलेंस मांगी । सुरेश का आरोप है कि फोन पर एम्बुलेंस हड़ताल होने पर एम्बुलेंस न मिल पाने की जानकारी देकर फोन काट दिया गया, जिसके बाद परिजन प्रसूता को किराए के वाहन से लेकर सीएचसी गंजमुरादाबाद लेकर पहुंचे । आरोप है सीएचसी में तैनात एक महिला डॉक्टर ने जिला अस्पताल या किसी नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह देकर अपने कार्य की इतिश्री कर ली । इस दौरान एक घंटे तक परिजन दर दर भटकते रहे ।

यह भी देखें : उन्नाव में 20 करोड़ के अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

गंभीर हालत में परिजन प्रसूता को लेकर जब एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी । जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और परिवार में कोहराम मच गया है । एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल पर होने से मौत की वजह सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । सीएमओ उन्नाव ने बताया कि कल की घटना है । होम डिलीवरी का केस था । सीएचसी लेकर पहुंचे थे , स्टाफ नर्स ने अटैंड भी किया था, जब तक कुछ किया जाता , तब तक वह लोग लेकर चले गए थे । हम लोग पता कर रहे हैं । 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विराट से कहा गया है कि पता करिए कि क्या एम्बुलेंस के लिए काल की गई थी । अगर काल की गई थी और एम्बुलेंस नहीं मिली । इस पर नियम के तहत कारवाई की जाएगी।

यह भी देखें : उन्नाव में लगने के लिए लाई गई फूलन देवी की मूर्ति को प्रशासन ने किया जब्त

You may also like

Leave a Comment