Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा खनन माफिया के ओवर लोड ट्रक को पकड़ना पुलिस को पड़ा महंगा

खनन माफिया के ओवर लोड ट्रक को पकड़ना पुलिस को पड़ा महंगा

by
खनन माफिया के ओवर लोड ट्रक को पकड़ना पुलिस को पड़ा महंगा
खनन माफिया के ओवर लोड ट्रक को पकड़ना पुलिस को पड़ा महंगा
  • हमले में एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी हुए घायल
  • खनन माफिया व उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर बोला हमला

इटावा। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाले चंबल पुल से होकर रात्रि एम् पी से आए ओवरलोड ट्रक को पकड़ने पर खनन माफिया और उनके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर ट्रक को।जबरन लेकर भाग निकले। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अफसरों ने पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा। साथ ही 25 हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला, 7 सीएलए समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

यह भी देखें : यू.पी.जोड़ो अभियान के तहत 8 अगस्त तक एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य – आप पार्टी

बढपुरा थाना क्षेत्र के चंबल पुल पर स्थित चेक पोस्ट पर खनन अधिकारी ब्रज बिहारी पुलिस टीम के साथ मंगलवार को चेकिंग कर रहे थे। तभी एमपी से आए मौरंग लदे ट्रक को रोका गया। ओवरलोड होने पर उसमें दो सिपाहियों को साथ में एमपी के फूप बरही टोल प्लाजा पर लगे कांटे पर वजन कराने भेजा।

क्षमता से अधिक वजन होने पर सिपाही ट्रक को वापस लेकर चेक पोस्ट पर आए और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। तभी ड्राइवर के फोन करने पर खनन माफिया अपने दो दर्जन गुर्गों के साथ आया लाठी डंडों, सरिया से लैस गुर्गों ने ईंट-पत्थर के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया। अचानक हमले से पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

यह भी देखें : नारायण कॉलेज में हुआ अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन

सूचना पाकर बढ़पुरा थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर ट्रक लेकर एमपी की तरफ भाग चुके थे। हमले में दरोगा संजीव सिंह, सिपाही मानपाल, हितेश कुमार, अमन कुमार और संजीव घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। भिंड मध्य प्रदेश के फूप थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी रवी सिंह भदौरिया उर्फ रघुवर सिंह, उसका भाई छोटे, उदी का दीपक भदौरिया, सनी भदौरिया, भूप थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी संजू उर्फ मोटा को नामजद किया गया है।

यह भी देखें : पौधे लगाने के बाद उनकी देखरेख बहुत जरूरी- डॉ.सुशील सम्राट

You may also like

Leave a Comment