Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव पुलिस का ऑपरेशन प्रहार 11 महीने बाद हत्या का खुलासा

पुलिस का ऑपरेशन प्रहार 11 महीने बाद हत्या का खुलासा

by
पुलिस का ऑपरेशन प्रहार 11 महीने बाद हत्या का खुलासा
पुलिस का ऑपरेशन प्रहार 11 महीने बाद हत्या का खुलासा
  • महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी
  • शव शारदा नहर में फेंक दिया था

उन्नाव । आसीवन पुलिस को कल उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्नाव पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चला कर ग्यारह महीने बाद हत्या का खुलासा किया है जब प्यार में रोड़ा बन रहे अपने ही पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली पत्नी को व उसके प्रेमी को आसीवन पुलिस ने नंगा खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पत्नी गीता उर्फ शिव कुमारी एवं उसके प्रेमी मुर्शीद ने मिलकर पति चंदन की हत्या कर शव को शारदा नहर में फेंक दिया था वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ में पत्नी गीता व प्रेमी मुर्शीद ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।

यह भी देखें : एम्बुलेंस न मिलने से आखिर प्रसूता ने तोड़ा दम

पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये युवक हत्यारा है प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की हत्या की थी । उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव मुंडा निवासी गीता उर्फ शिवकुमारी पत्नी चंदन व मुर्शीद निवासी खेवरई का पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी गीता के पति को चलने के बाद गीता का पति चंदन दोनों के प्यार में बाधा बनने लगा चंदन दोनों को मिलने नहीं देता था व पत्नी पर शक करने लगा था जिससे परेशान गीता ने मुर्शीद से बात कर अपने प्यार में रोड़ा बन रहे चंदन को हमेशा के लिए हटाने को सोंचा जिसके बाद चंदन की पत्नी गीता व मुर्शीद ने मिलकर गीता से उसके पति चंदन को मुंडा शराब ठेके के बगल में बुलाकर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

यह भी देखें : उन्नाव दो घंटे की बारिश में शहर हुआ जलमग्न

सीओ बांगरमऊ आशुतोष ने बताया कि थाना आसीवन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मुंडा निवासी दिलाशा ने अपने बेटे चंदन के गुमशुदगी की तहरीर दी जिसकी जांच चल ही रही थी कि चंदन के भाई राकेश ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि उसको आशंका है कि उसके भाई की भाभी व उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी इस तहरीर पर आज सुबह 8:00 बजे पुलिस ने मुर्शीद वा गीता को हिरासत में ले लिया पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया बताया कि 16 सितंबर 2020 में सफीपुर के पास नहर पर चंदन की गला दबाकर हत्या कर दी उसके शव को नहर में फेंक दिया था मुर्शिद की निशानदेही पर चंदन की पासबुक और आधार कार्ड बरामद किया गया ।

यह भी देखें : उन्नाव में 20 करोड़ के अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

You may also like

Leave a Comment