Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया वर्चुअल मनाई जाएगी देवी अहिल्या की जयंती ,जलेंगे दीप

वर्चुअल मनाई जाएगी देवी अहिल्या की जयंती ,जलेंगे दीप

by
वर्चुअल मनाई जाएगी देवी अहिल्या की जयंती ,जलेंगे दीप
वर्चुअल मनाई जाएगी देवी अहिल्या की जयंती ,जलेंगे दीप

औरैया। उत्कृष्ट विचारों और नैतिक आचरण के कारण अपनी प्रजा में देवी का दर्जा हासिल करने वाली अहिल्याबाई होलकर की जयंती सोमवार को उनके अनुयाई कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल रूप से मनाएंगे। शाम को घरों पर दीपक और इससे पहले दिन में पीले झंडे फहराए जाएंगे।
रविवार को दिबियापुर में देवी अहिल्याबाई होलकर समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों की सोमवार को होने वाले जयंती कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल बैठक हुई ।इसमें संरक्षक गोपाल सिंह पाल, अध्यक्ष बारेलाल, कोषाध्यक्ष मजिस्टर सिंह, महामंत्री डॉ कप्तान सिंह पाल, संगठन मंत्री अजय कुमार प्रचार मंत्री रामकिशोर अशोक कुमार राम प्रकाश प्रोफेसर डॉ अनुपम सिंह डॉक्टर संतोष राजपाल संजीव पाल प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल सभासद प्रमोद आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

महामंत्री डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि समिति देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती प्रत्येक वर्ष विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाती रही है इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जयंती समारोह वर्चुअल मनाया जाएगा। सभी लोग अपने मकानों पर पीला ध्वज फहराएंगे और शाम 8:00 बजे दीप प्रज्वलन करेंगे। तदोपरांत 8:15 बजे कोरोना संक्रमण काल में जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस तरह के आयोजन दिबियापुर, औरैया सहित पूरे जिले में होंगे। अध्यक्ष बारेलाल पालने सभी को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर के द्वारा स्थापित उच्च मापदंड समाज को निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment