Home खेलक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 118 पर सिमटा

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 118 पर सिमटा

by
ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 118 पर सिमटा
ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 118 पर सिमटा

अबू धाबी। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां शनिवार को टी-20 विश्व कप 2021 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 118 के स्कोर पर रोक दिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकाई टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी, जिसके चलते वह 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

यह भी देखें : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पेटीएम ने दिया ऑफर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों, खास कर जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने कसी हुई गेंदबाजी के जरिए तीनों सलामी बल्लेबाजों को बांध कर रखा। परिणामस्वरूप दबाव में आकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान टेम्बा बावुमा सबसे पहला शिकार बने। पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट किया। उन्होंने दो शानदार चौकों की मदद से सात गेंदों पर 12 रन बनाए। वहीं डी कॉक एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर सात, जबकि आखिरी अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ने वाले रासी वान डर डुसेन तीन गेंदों पर दो रन बना कर आउट हुए।

यह भी देखें : ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

शीर्ष क्रम के फ्लॉप रहने के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज एडेन माक्ररम ने पारी को संभाला, जिसमें हेनरिक क्लासेन ने उनका साथ दिया, हालांकि क्लासेन लंबी पारी नहीं खेल पाए और दो चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 13 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने माक्ररम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

यह भी देखें : गत विजेता वेस्ट इंडीज और उपविजेता इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

मिलर हालांकि अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल पाए और बगैर कोई बाउंड्री लगाए 18 गेंदों पर 16 रन बना कर अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन माक्ररम दूसरे छोर पर टिके रहे और तीन चौकों आैर एक छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली। वहीं अंत में तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने भी एक चौके और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 19 रन बनाए।

उनके इस योगदान की वजह से टीम 118 के स्कोर तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 19, एडम जैम्पा ने चार ओवर में 21 और मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 32 रन देकर दो-दो विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक विकेट मिला।

You may also like

Leave a Comment