Home खेलक्रिकेट भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का किया फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का किया फैसला

by Tejas Khabar
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का किया फैसला

राजकोट । भारत ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए कहा कि हमने टीम में कुल चार बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि सरफराज और ध्रुव टेस्ट में पर्दापरण कर रहे हैं। साथ ही सिराज और जडेजा भी टीम में हैं। उन्होंने कहा हमें पता है कि राजकोट की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी दिख रही है। उन्होंने कहा कि पहले दो टेस्ट में हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी देखें : मोदी झूठे सपने दिखाकर कर रहे हैं ठगी का व्यापार-राहुल

अगले तीन टेस्ट भी रोमांचक होने वाले हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते। हम इस श्रृंखला में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं। दूसरे टेस्ट के बाद हमारे पास थोड़ा समय था, ताकि हम आराम करके फिर से बढ़िया वापसी कर सकें।

यह भी देखें : चित्रकूट में हुए हादसे का योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

You may also like

Leave a Comment