Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी 19 को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

19 को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

by

जिले के 9 ब्लाकों मे होगा मतदान

मैनपुरी – पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल सोमवार में होने वाला है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है। आज जिले के 9 ब्लाकों से पोलिंग पार्टियों को कोविड किट के साथ उन्हें मतदान बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि सोमवार होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आज जिले के 9 ब्लाकों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। आज शाम तक सभी मतदान कर्मी मतदान कराने के लिए अपने अपने मतदान बूथों पर पहुँच जाएंगे। इस पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 22 जोन व 124 सेक्टरों में बाँटा है। जनपद में कुल 982 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन केंद्रों में 2085 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। जिसमें चार कैटेगरी बनाई गई हैं। अति संवेदनशील प्लस, अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य।

जिसमें अति संवेदनशील प्लस में 98, अति संवेदनशील में 143, संवेदनशील में 78 और सामान्य में 663 मतदान केंद्र हैं। जनपद में 549 ग्राम पंचायत, 741 क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य 6965 और 30 जिला पंचायत सदस्य के पद हैं। जिसमें ग्राम प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी 4850, ग्राम पंचायत सदस्य के दावेदार 3311, क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार 3417 और जिला पंचायत सदस्य के दावेदार 368 हैं। जनपद मेें कुल मतदाता 12.20 लाख हैं। जो कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद के मुख्य प्रत्याशी हैं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव भाजपा से जो कि सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं। सपा सदर विधायक राजकुमार यादव की पत्नी वंदना यादव, बसपा छोड़कर सपा में आये बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 मदन चौहान की पत्नी सुमन चौहान आदि हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस की निगाह हर तरफ रहेगी किसी भी तरह की गलत हरकत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर भीड़ ना इकट्ठा हो उसके लिए गोला बना कर दूर-दूर मतदाताओं को खड़ा कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment