Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश मोदी यहां 15 को करने वाले हैं सौगातों की बारिश, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

मोदी यहां 15 को करने वाले हैं सौगातों की बारिश, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

by
मोदी यहां 15 को करने वाले हैं सौगातों की बारिश, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
मोदी यहां 15 को करने वाले हैं सौगातों की बारिश, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को अरबों रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां
उनके प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे और बीएचयू परिसर के आईआईटी मैदान में आयोजित एक जनसभा में उद्घाटन एवं शिलान्यास के जरिये वाराणसी वासियों को 1500 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
श्री मोदी अपराह्न करीब सवा 12 बजे शहर के सिगरा में स्थित वाराणसी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ और उसके बाद करीब दो बजे बीएचयू अस्पताल के नवनिर्मित मातृत्व एवं शिशु शाखा का निरीक्षण करेंगे। लोकार्पण होने वाली बड़ी परियोजनाओं में ये दोनों शामिल हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू में जिले के चुनिंदा स्वास्थ्य अधिकारियों,चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों लेकर उनसे संवाद करेंगे।

यह भी देखें : औरैया रत्न के लिए तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक एवं संपादक दो लोगों को चुना गया

प्रधानमंत्री मोदी, भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल मानी जाने वाली 186 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर के अलावा अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल 600 करोड़ रुपये से अधिक की निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण कर सकते हैं। शहर के बीचोबीच सिगरा स्थित नवनिर्मित‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर जापान के सहयोग से बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई 2018 को एक जनसभा में 937 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी थी।

योगी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (आईआईटी) मैदान के प्रस्तावित जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा होने की स्थिति में मैदान पर किसी भी तरह से जलजमाव न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित
की जाये। लोगों को बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।

यह भी देखें : नवविवाहितों को भेंट में मिलेगी नई पहल किट

श्री योगी के निरीक्षण के दौरान उनके सहयोगी नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कई स्थानीय विधायक, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

राष्ट्रीय-मोदी सौगात वाराणसी दो

श्री योगी ने प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास होने वालों में शामिल यहां की कई विकास परियोजनाओं का पांच जुलाई को भी जायजा लिया था तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
उन्होंने वाराणसी में जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक 186 करोड़ की लागत से तैयार सेंटर शिवलिंग के आकार में निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह एक अद्वितीय कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम दिखता है।

यह भी देखें : माया ने योगी की जनसंख्या नीति पर उठाए सवाल कहा गंभीरता कम स्वार्थ ज्यादा

करीब तीन एकड़ में बने पूर्णत: वातानुकूलित कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हॉल को लोगों की संख्या के अनुरूप दो हिस्सों में विभाजित करने की व्यवस्था की गई है। बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल है। इसके अतिरिक्त यहां एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम का निर्माण कराया गया है। दिव्यांग जनों की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है।

मोदी-योगी वाराणसी सौगत तीन अंतिम

आधिकारिक सूत्रों के लोकापर्ण होने वाली संभावित परियोजनाओं में शामिल 736.38 करोड़ रुपए की 75 प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने गत पांच जुलाई को अपने यहां के एक दिवसीय दौरे के दौरान इनकी समीक्षा की थी। इसी प्रका उन्हांने बुनियादी विकास की 417.68 करोड़ रुपए की 64 प्रमुख परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के तैयार प्रस्ताव की भी समीक्षा की थी।

उन्होंने बताया कि लोकार्पण होने वाली संभावित परियोजनाओं में 62.89 करोड़ रुपए लागत से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का भवन, 29.63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफथेल्मोलॉजी, 62.04 करोड़ रुपए लागत से 33.91 किमीटर लम्बे पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 50.17 करोड़ रुपए लागत से वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे के समपार संख्या 20 स्पेशल पर प्रस्तावित 3 लेन ऊपरगामी सेतु का निर्माण, 20.25 करोड़ रुपए लागत से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का कार्य एवं चार पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण एवं 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य, 19.55 करोड़ रुपए लागत से गोदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण कार्य, 14.21 करोड़ रुपए लागत से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास शामिल हैं।

यह भी देखें : सुब्रत ने ली चुटकी अधिकारियों की इतनी बड़ी सूची बनाई कि अखिलेश का लैपटॉप हुआ हैंग

उन्होंने बताया कि 11.95 करोड़ रुपए लागत से अस्सी घाट एवं राजघाट तथा अन्य घाटों पर दबाव कम किए जाने के लिए गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का कार्य के अलावा सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में 45.50 करोड़ रुपए लागत से निर्मित 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग, 60.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, 29.63 करोड़ रुपये की लागत से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ ऑफथेल्मोलॉजी शामिल हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 17.00 करोड़ रूपये की लागत से आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूर्ण हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन के निर्माण आदि कार्य प्रमुख हैं।

You may also like

Leave a Comment