Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में भी वैक्सीन की कमी, 40 केंद्रों पर रोकना पड़ा वैक्सीनेशन

उन्नाव में भी वैक्सीन की कमी, 40 केंद्रों पर रोकना पड़ा वैक्सीनेशन

by

वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे लोग निराश होकर लौटे

उन्नाव: देश के कई जिलों के साथ ही जनपद उन्नाव में भी बीते दो दिनों से कोरोना वैक्सीन स्टॉक की कमी से आज 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम रोक देना पड़ा। जिले के 92 में से 52 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो सका । जिससे वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग निराश होकर वापस लौटने को मजबूर रहे । हालांकि जिले के नोडल अधिकारी ने शनिवार देर शाम तक वैक्सीन स्टॉक मिल जाने का दावा किया है । वहीं केंद्रों पर वैक्सीन की कमी को लेकर वो कोई सटीक जवाब नहीं दे सके । उन्नाव जनपद में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा होने से लोगों में वैक्सीन लगवाने की होड़ लगने लगी है। दूसरी ओर दो दिनों से उन्नाव में भी वैक्सीन स्टॉक की किल्लत आ गई है । जिससे शनिवार को जनपद के 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं हो सका। जिले में 92 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। आज महज 52 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य किया गया । उधर नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन का दावा है कि शनिवार की सुबह 3500 वैक्सीन डोज बचे है । वहीं शासन से 22000 डोज की मांग की गई है ।

वैक्सीन की कमी से सिस्टम की पोल खुलती जरूर नज़र आई है । भले ही सरकार व उनके अधिकारी दावा जो भी कर रहे हों लेकिन तस्वीर ठीक विपरीत नज़र आ रही है । उन्नाव शहर के काशीराम कालोनी में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट अवनीश यादव ने बताया कि गुरुवार तक वैक्सीन का स्टॉक था । बीते दो दिनों से वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है । वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन 92 केंद्रों पर चल रहा है , मगर आज 52 केंद्रों पर हो रहा है । हमारे पास 3500 डोज का स्टॉक है । स्टेट से 22 हजार डोज का अलॉटमेंट प्राप्त हो गया है । देर शाम तक वैक्सीन आ जाएगी , कल से 102 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी वैक्सीन कमी के सवाल पर गोलमोल जवाब देकर बात को टालते नज़र आये ।

You may also like

Leave a Comment