Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया उपजाऊ एवं सिंचित जमीन में हाईटेंशन टावर निर्माण न किया जाय

उपजाऊ एवं सिंचित जमीन में हाईटेंशन टावर निर्माण न किया जाय

by
  • कैजरी ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा
  • ट्विटर के माध्यम से उप्र के मुख्यमंत्री ऑफिस को भी भेजा प्रार्थना पत्र

दिबियापुर । उपजाऊ एवं सिंचित जमीन में हाईटेंशन टावर निर्माण न किया जाय । कैजरी ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा । भेजे गए ज्ञापन में ग्रामवासियों ने अधिकारियों से निवेदन किया कि मेरे उपजाऊ खेतों से होकर हाई टेंशन लाइन को कार्यदायी संस्था द्वारा निकाला जा रहा है। जबकि लगभग 40 मीटर दूरी पर अनुपजाऊ एवं बंजर जमीन पड़ी हुई है। हाई टेंशन लाइन को वहाँ से भी निकाल कर सभी किसानों को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है किंतु कार्यदाई संस्था द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर एवं पूर्व में बिना किसी सूचना/ नोटिस एवं मनमाने तरीके से सर्वे कराकर कार्य कराया जा रहा है ।

वही इस कार्य पर रोक लगाने की मांग की । क्योंकि हाईटेंशन लाइन के कारण न तो भवन निर्माण किया जा सकता है न वृक्षारोपण किया जा सकता है एवं फसलों में आग लगने की भी पूर्ण संभावना बनी रहती है। इस कारण हम सभी कृषकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। ज्ञापन भेजने वालो में राकेश दुबे,सत्य नारायण,भगवंत नारायण दुबे,अवधेष ,संतोष ,राजकिशोर ,सुरेश आदि कैजरी ग्रामवासी है ।

You may also like

Leave a Comment