Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद प्रशासन के तैयारियों की खुली पोल, कोरोना प्रोटोकाल की जमकर उड़ाई गयी धज्जिया

प्रशासन के तैयारियों की खुली पोल, कोरोना प्रोटोकाल की जमकर उड़ाई गयी धज्जिया

by

फर्रुखाबाद:  शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन करानें के प्रशासन के सारे दाबो की पोल खुल गयी। कोरोना प्रोटोकाल नियमो का पालन नही किया जा रहा। चुनाव आयोग के नियमो की नामांकन करानें आये प्रत्याशियों ने जमकर धज्जिया उड़ाई । उम्मीदवारों के आगे पुलिस नाकाम दिखाई दी। भीड़ ने पुलिस से धक्का मुकी कर दी। नामांकन करने के लिए जाने वालों की सघन तलाशी एनआईसी गेट के सामने हुई। बिना पहचान पत्र के किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नही थी  विकास खंड कार्यालयों पर काफी लंबी लाइन नामांकन जमा करनें वालों की लगी देखी गयी। जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया लगातर जारी है जिले में बीजेपी समर्थित प्रत्यासियो के नामांकन प्रक्रया के दौरान जिले जिला अध्यक्ष समेत जनपद के तीन बिधायक भी नामांकन परिसर में मौजूद रहे जिले के सातो ब्लाकों में प्रधानी बीडीसी और बार्ड सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया भी जोर सोर से चल रही है।

ब्लाक मुख्यालयों पर लंबी लंबी लाइन लगीं हैं। सामाजिक दूरी तार-तार हो रही है। कमालगंज में भी सर्वाधिक भीड़ नजर आ रही है। बढ़पुर विकास खंड परिसर भी भीड़ से पटा पड़ा है बही जिले में कोरोना की बात की जाये तो पिछले २४  घंटो में 191 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो चूका है नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोबिड प्रोटोकॉल के नियम धरे रहा गए और नामांकन कराने आये लोगो ने सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा दी  जिले में कोरोना के भयाबह रूप को देखते हुए भी प्रत्यासी ब उनके समर्थको में कोई भी डर नहीं है

You may also like

Leave a Comment