Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा जाके प्रिय-न-राम-बदैही, ताको वोट कदापि न देहि :-प्रकाश पाल

जाके प्रिय-न-राम-बदैही, ताको वोट कदापि न देहि :-प्रकाश पाल

by Tejas Khabar
जाके प्रिय-न-राम-बदैही, ताको वोट कदापि न देहि :-प्रकाश पाल

वैदिक मंत्रोच्चार, हवन पूजन और ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा का 41-इटावा लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

*इटावा। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अब ग्राउंड जीरो पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी के तहत भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बुधवार को लोकसभा इटावा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव, कस्बों-कस्बों में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। योगी सरकार की जन हितैषी नीतियों को भी जन-जन पहुँचाकर इटावा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया के लिए जनसमर्थन जुटाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

यह भी देखें : कुछ अधिकारी भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं: शिवपाल

पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए, उसके बाद जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। विगत 10 वर्षों में देश में जो एक नई उड़ान तय की आज सम्पूर्ण देशवासियों के चेहरे पर उसकी खुशी देखी जा सकती है। प्रधानमंत्री जी के अथक परिश्रम से देश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर भी अपनी एक मजबूत उपस्तिथि दर्ज की है। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इटावा लोकसभा से दूसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें जो जनसमर्थन मिल रहा है वो उनके लिए जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है जनता ने जो स्नेह अपनत्व दिया है। जनता के इस अपनत्व को कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने कहा पहले कार्यकाल के दो साल कोरोना महामारी से प्रभावित रहें है जिस वजह से कई जनता के मुद्दे और विकास कार्य रह गए है उन्हें चरणबद्ध तरीके से अगले कार्यकाल में पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने पर देश को विकास के पथ पर और आगे बढ़ने में काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने किसान-नौजवान व्यापारी-कर्मचारी सभी के लिए विभिन्न योजनायें चला कर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का काम किया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाये गये जनहित के कदमों को यह देश कभी भुला नहीं पायेगा।

उद्घाटन सभा को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इटावा प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि हमें इटावा लोकसभा सीट को पांच लाख से अधिक मतों से जीतने के लक्ष्य को पूरा करना है। हमेें सुनिश्चित करना है कि सभी बूथों पर धारा 370 के अनुरूप पहले से 370 वोट अधिक हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना है। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं औरैया जिले के प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि ये चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने के लिए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हैं। जाति और पंथ विहीन समाज खड़ा करने के लिए, प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनने के लिए हैं।

यह भी देखें : गैगस्टर एक्ट के आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

उद्घाटन सभा को राज्यमंत्री अजीत पाल, एमएलसी अविनाश चौहान, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।
उद्घाटन सभा मे प्रमुख रूप से भाजपा इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, रामकुमार चौधरी, लोकसभा सह-प्रभारी बाबा बालक दास पाल, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, सह-संयोजक राकेश पाल, विधानसभा संयोजक विमल भदौरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता,ओरैया जिला महामंत्री कौशल राजपूत, धीरेंद्र गौर,शिव सिंह भारती,कुलदीप दुबे, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,ओरैया जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार,ओरैया जिला मंत्री राहुल गुप्ता,सोनू सोनी,मोहित राजपूत टीटू राजपूत, सौरभ राजपूत,प्रशांत राव चौबे, जिला मंत्री राहुल राजपूत, रजत चौधरी, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, औरैया मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी, डॉ मृदुला कठेरिया, विरला शाक्या, मनीषा शुक्ला, कमलेश कठेरिया,राहुल गुप्ता,सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओ के अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यह भी देखें : हरदोई में कार की टक्कर से तीन मरे

सतत जनता से संपर्क एवं लगनशील देवतुल्य कार्यकर्ता भाजपा की ताकत :- प्रकाश पाल

इटावा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त इटावा लोकसभा केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक में समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ पार्टी नेतृत्व ने चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहें।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के माध्यम से सतत जनता के सम्पर्क में रहती है और यही भाजपा की मजबूती का आधार है । 2024 की लड़ाई विकसित भारत बनाने के लिए है। इसके लिए बूथ पर परिश्रम करना होगा। बूथ पर मोर्चा लेने का काम बूथ अध्यक्ष करता है। मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार होता है। मजबूत बूथ इकाई से फाल्स वोटर्स की पहचान आसानी से की जा सकती है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें और विकसित भारत का संकल्प पूर्ण हो इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी व प्रत्येक कार्यकर्ता को काम देने और समीक्षा करने की रणनीति पर काम करना है।

यह भी देखें : गांव में घूमते दिखें टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर तो पुलिस को दें जानकारी

कार्य का विभाजन जहां काम के दबाव को कम करता है, वहीं काम गुणवत्ता को बढ़ाता है। इटावा के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वह प्रत्येक परिणाम को विजय में परणित करने का स्वभाव बना चुके है ।
आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि वोटिंग में बहुत कम समय बचा है इस बचे समय मे हमें पूरे जी जान से जुटना है । आगामी संगठनात्मक अभियान हमें लोकसभा, जिला, मण्डल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर आयोजित करने है।
लोकसभा स्तर पर हमें नामंकन सभा, व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने है, जिला स्तर पर हमें प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, नव-मतदाता सम्मेलन आयोजित करने है, विधानसभा स्तर पर हमें बूथ सम्मेलन व सामाजिक सम्मेलन करने है, मोर्चाओ के सम्मेलन, प्रधान बीडीसी सम्मेलन, प्रभावी मतदाता सम्मेलन हमें मण्डल स्तर पर कराने है।

शक्तिकेन्द्र स्तर पर हमें पंच परमेश्वर बैठक, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, नुक्कड़ सभाए करानी है। बूथ स्तर पर टिफिन बैठक कर हमें समरसता दिवस मनाना है। घर-घर संपर्क हमें नामंकन से पहले दो बार तथा नामंकन के बाद दो बार करना है, मतदान से एक हफ्ता पहले पीएम मोदी का धन्यवाद पत्र एवं प्रत्याशी का नमूना पत्र पहुंचाना है तथा मतदान से तीन दिन पहले मतदाता पर्ची ले माध्यम से पुनः घर घर संपर्क करना है। चुनाव प्रबंधन समिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।

यह भी देखें : नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में युवक को 10 साल की सजा

बैठक में प्रमुख रूप से इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद इटावा प्रभारी कमलावती सिंह, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी,सह-प्रभारी बाबा बालक दास पाल, लोकसभा संयोजक नीरज पांडेय, सह-संयोजक राकेश पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं औरैया प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, विधानसभा संयोजक विमल भदौरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, औरैया मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी, इटावा विधानसभा मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, सोशल मीडिया एवं हाईटेक प्रमुख आशीष चौहान सहित लोकसभा एवं इटावा सदर विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

You may also like

Leave a Comment