Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव मानक विहीन निर्माण पर डीएम ने लिया एक्शन

मानक विहीन निर्माण पर डीएम ने लिया एक्शन

by
मानक विहीन निर्माण पर डीएम ने लिया एक्शन
मानक विहीन निर्माण पर डीएम ने लिया एक्शन

उन्नाव। यहां ठेकेदार के मानक विहीन कार्य करने पर डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने सख्त रुख अख्तियार किया । डीएम ने आंगनवाड़ी कक्ष बनाने में लापरवाही को लेकर जांच करवाई । जिसमें ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। डीएम की सख्ती के बाद अब PWD ने उसकी छत तुड़वाना शुरू कर दिया है, वहीं डीएम ने कहा की समिति की आख्या आने के बाद सख्त कार्रवाई भी की जाएगी ।

यह भी देखें : उन्नाव बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा घपला

बता दें कि उन्नाव में लोक निर्माण विभाग के पीडी-1 से लगभग 8 लाख रुपये की लागत से नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अजइया खेड़ा के मजरे कसण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है । ग्रामीणों ने ठेकेदार पर निर्माण विहीन कार्य करने का आरोप लगाया था, ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में जमकर पीला ईटा व स्टोन डस्ट तथा थोड़ी मात्रा में सीमेंट से जुड़ाई की गई तथा छत डालने में भी डस्ट तथा बड़ी गिट्टी(बोल्डर) के साथ कुछ कुछ सीमेंट डाल कर डाली गई है, जिसकी वजह से उसके गिरने का डर है, जबकी आंगनवाड़ी कक्ष में छोटे-छोटे बच्चों को बैठकर पढ़ना है ।

यह भी देखें : आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे पर तेल से भरा टैंकर पलटा

जिसके बाद डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार से पूरे मामले की शिकायत की गई थी, शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच एक टीम गठित करके करवाई । जिसके बाद मानक विहीन कार्य करने वाले ठेकेदार की कलई खुलकर सामने आ गई । डीएम ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और उसके कक्ष के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के आदेश दिए । जिसके बाद आज PWD के अधिशासी अभियंता ने डाली गई छत को तुड़वाना शुरू कर दिया है, वहीं ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी देखें : उन्नाव में गंगा पहुंची खतरे के निशान के करीब

You may also like

Leave a Comment