Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त

एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त

by
एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त
एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त

उन्नाव । जहां , से खबर शासन के निर्देश पर अब जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। एम्बुलेंस हड़ताल पर जिला प्रशासन ने जीवीके कंपनी के अधिकारियो को तलब कर हड़ताल कर रहे एम्बुलेंस कर्मचारियों को अब बाहर का रास्ता दिखाया है । साथ ही नए एम्बुलेंस चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है । सिटी मजिस्ट्रेट ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा कानून के तहत विधिक कारवाई करने की बात कही है । सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शाम तक सभी एम्बुलेंस की सेवाएं विधिवत बहाल कर ली जाएगी ।

यह भी देखें : मानक विहीन निर्माण पर डीएम ने लिया एक्शन

यूपी में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए चालक व स्टाफ का टेंडर जीवीके कंपनी के पास है । यूपी के सभी जिलों के साथ ही उन्नाव में पिछले 4 दिनों से एम्बुलेंस चालक व अन्य स्टाफ मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं । हड़ताल पर सरकार सख्त हो गई है । गुरुवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल , सीओ सिटी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे , जहां एम्बुलेंस चालक हड़ताल कर रहे । सिटी मजिस्ट्रेट ने चालकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी । मांगे पूरी न होने तक हड़ताल पर रहने की जिद पर डटे रहे । डीएम ने जीवीके कंपनी के अधिकारियो को मौके पर बुलाकर हड़ताल कर रहे एम्बुलेंस चालकों की सेवा समाप्ति करने के आदेश दिए ।

यह भी देखें : उन्नाव बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा घपला

जीवीके कंपनी ने प्रदर्शनकारियों कर्मचारियों को हटाकर एम्बुलेंस की चाबी व सर्विस मोबाइल को कब्जे में लिया है। जीवीके कंपनी ने तत्काल नए चालकों की भर्ती शुरू कर दी है । आज 40 नए चालकों की ज्वाइनिंग भी हो गई है । सरकार की कारवाई से हड़कंप मच गया है । सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर और स्टाफ के द्वारा धरना किया जा रहा थाा । आम सहमति में कहा गया था, इमरजेंसी सेवा के लिए 24 गाडियां चलाएंगे। पेशेंट को परेशानी ना आए किसी मरीज के साथ कोई दिक्कत ना हो इसलिए सभी एंबुलेंस को क्रियाशील करवाया जाना अति आवश्यक था ।जीवीके कंपनी द्वारा अपने ड्राइवर की रिक्रूटमेंट की जा रही है।

यह भी देखें : लगा तार चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण चिंतित

नए ड्राइवर के रिक्रूटमेंट के बाद नए सिरे से पूरी एम्बुलेंस का संचालन करेंगे और किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे । कहा कि एम्बुलेंस चालकों द्वारा जो भी आवश्यक सेवाओं में बाधा पहुंचाई गई है । उसके लिए एस्मा के तहत विधिक कार्यवाही होगी । अभी तक हमारे पास 40 ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है 30 गाड़ियों का अलॉटमेंट भी बन गया है । लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं ।हम सभी गाड़ियों को शाम तक क्रियाशील करवा लेंगेे।

यह भी देखें : जज की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सीबीआई से जांच की मांग

You may also like

Leave a Comment