Home देशदिल्ली बच्चों को कोवैक्सिन का टीका देने की मंजूरी, इस महीने के अंत तक शुरू हो सकता इस्तेमाल

बच्चों को कोवैक्सिन का टीका देने की मंजूरी, इस महीने के अंत तक शुरू हो सकता इस्तेमाल

by
बच्चों को कोवैक्सिन का टीका देने की मंजूरी
बच्चों को कोवैक्सिन का टीका देने की मंजूरी

नई दिल्ली । भारतीय औषधि महानियंत्रक की एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत में निर्मित कोविड टीके – कोवैक्सिन को दो से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी। यह मंजूरी आपात प्रयोग के लिये दी गई है और उम्मीद है कि इस महीने के अंत इसका इस्तेमाल आरंभ हो जाएगा।
भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन के सितंबर में बच्चों पर तीन चरणों में परीक्षण पूरे हो चुके हैं। ये परीक्षण विभिन्न आयु वर्ग के पांच सौ से अधिक बालों पर किये गये थे। इनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट इस महीने के शुरू में भारतीय औषधि महा नियंत्रक को सौंप दी गयी थी।

यह भी देखें : अंडरवर्ल्ड दाऊद का घर वकील ने खरीदा, सनातन स्कूल खोलने का किया एलान

सूत्रों के अनुसार विस्तृत अध्ययन के बाद संबंधित समिति ने कोवैक्सिन का टीका दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को देने की मंजूरी देने का फैसला किया। बच्चों पर कोवैक्सिन टीका असर लगभग वहीं रहा है जो व्यस्क लोगों पर रहाा है।
बच्चों को यह टीका दो खुराक में दिया जायेगा और इसमें 20 दिन का अंतराल होगा।

यह भी देखें : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की

सूत्रों के अनुसार टीका निर्माता को बच्चों पर कोवैक्सिन टीके के प्रभाव का अध्ययन जारी रखना होगा और संबंधित रिपोर्ट उपयोगकर्ताओं को देनी होगी।
इस बीच, देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 75 प्रतिशत आबादी का कोविड टीकाकरण हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जायडस के कोविड टीके को भी मंजूरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

यह भी देखें : गुरुगांव देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ रही भीड़

You may also like

Leave a Comment