Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

इटावा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

by
  • जसवंत नगर क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में डीएम एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ की गस्त
  • द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को इटावा में होनी है वोटिंग

इटावा। राजनीतिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील जनपद इटावा में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत वोट डाले जाने हैं। जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सुनिश्चित कराने हेतु जनपद में लगातार पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा पैदल गस्त की जा रही है। आज जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र ग्राम निलोई,ईश्वरपुरा, खेड़ा बुजुर्ग, धनुया, मदनपुरा, फुलरई,परसऊआ, शाहजहांपुर में पैदल गस्त कर लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया एवं लोगों से संवाद कर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। इस पूरे पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, प्रभारी थाना जसवंतनगर एवं भारी मात्रा में पुलिस बल दल में शामिल रहा।

You may also like

Leave a Comment