Home कोरोना वायरस देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

by
देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.84 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 84 लाख 80 हजार 015 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 09 लाख 09 हजार 776 टीके लगाए गए हैं।

यह भी देखें : पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी विवादः सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका खारिज की

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,092 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 86 हजार 326 हो गयी है। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.56 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 4.14 प्रतिशत है।

यह भी देखें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक मामले,23 और मरीज जिंदगी की जंग हारे

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 14,684 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 28 लाख 51 हजार 590 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.54 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले आज 1,09,568 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.25 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 4,12,570 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.32 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

यह भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दावेदारी पेश की,जानें कौन दिग्गज रहे साथ

महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 3249 नये मामले सामने आये तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,79,363 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,929हो गयी है। इसी अवधि में 4189 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,07,438 हो गयी है। राज्य में अभी 23,996 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी देखें : एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-25 के बीच ट्रायल रन शुरू

यह भी देखें : आपातकाल को कभी भूल नहीं सकता है देश : मोदी

You may also like

Leave a Comment