Home विश्व महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की आज है जयंती,महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी जयपुर शहर की स्थापना

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की आज है जयंती,महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी जयपुर शहर की स्थापना

by
महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की आज है जयंती
महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की आज है जयंती

विश्व और भारतीय इतिहास में 18 नवंबर को दर्ज प्रमुख घटनाक्रम इस प्रकार हैं।

भारत के क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म आज के ही दिन 1910 में हुआ। उत्तरपूर्वी यूरोपीय देश लातविया ने 1918 में रूस से आज़ाद होने की घोषणा की। मोरक्को ने 1956 में आज़ादी हासिल की। बिहार की राजधानी पटना के पास 1948 में स्टीमर ‘नारायणी’ दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सौ लोग डूबे।

महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 1727 में जयपुर शहर की स्थापना की।

पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने 1772 में गद्दी संभाली।

यह भी देखें : भारत ने पाकिस्तान को यूएनओ में लगाई फटकार, तुरन्त छोड़े कश्मीर से अपना कब्जा

आईएनएस विराट को 1959 में ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमीशंड किया गया था।

केन्द्र सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 2008 में आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2013 में मंगल ग्रह पर मावेन यान को भेजा।

भारत की मानुषी छिल्लर ने 2017 में जीता ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का ख़िताब।

यह भी देखें : प्रसिद्ध शायर अकबर इलाहाबादी व शटलर खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का आज जन्मदिन

You may also like

Leave a Comment