Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में दो और संक्रमित मरीजों की मौत, 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए

इटावा में दो और संक्रमित मरीजों की मौत, 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए

by
इटावा में दो और संक्रमित मरीजों की मौत, 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए
इटावा में दो और संक्रमित मरीजों की मौत, 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए
  • जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 3152
  • अब तक 46 संक्रमित मरीजों की हुई मौत, सितंबर के 14 दिनों में ही मिले 1037 मरीज

इटावा। इटावा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव दो बुजुर्गजनों की सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक 46 संक्रमित मिले लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को ही 86 और नए केस मिलने से जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 3152 हो गई है।

यह भी देखें :हरिवंश फिर विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने

सोमवार को सैफई के कोविड 19 अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव दो बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई। इनमें एक भरथना के महावीरनगर मोहल्ला निवासी 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को फेफड़े में संक्रमण और अन्य बीमारियों की वजह से 11 सितंबर को परिजनों ने सैफई में भर्ती कराया था। इससे पहले वह आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। वहीं पर उनकी कोरोना की जांच हुई थी। पॉजिटिव पाए जाने पर उनको सैफई लाया गया था। उनके अलावा सैफई पीजीआई में ही 73 साल की एक वृद्ध महिला की भी सोमवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पीजीआई में ही रह रही बुजुर्ग महिला को 10 सितंबर को तबियत बिगडऩे पर भर्ती कराया गया था।

यह भी देखें :भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया सहित 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गए

इटावा में इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज

सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 86 नए केस सामने आए। जिससे जिले पॉजिटिव केसों की संख्या 3152 हो गई। लगातार बढ़ते केसों के तौर पर 14वें दिन यह संख्या 1037 तक पहुंच गई है। नए पॉजिटिव केसों में भरथना क्षेत्र के 9, जिला अस्पताल, आवास विकास, नगलाजोर के 5-5, पक्का बाग व सैफई क्षेत्र के 4-4, राजागंज व चितभवन के 3-3, भाऊपुर सैफई के दो लोग शामिल हैं।

अब तक 2299 मरीज ठीक हुए

सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि सोमवार तक कुल 2299 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 807 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 46 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग किए जाने की अपील की है। सीडीओ ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग व जांच कराई जा रही है।

यह भी देखें :औरैया में ड्यूटी के दौरान दुकान में बैठे सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

You may also like

Leave a Comment