Home ज़रा हटकेखबर हटके आज के ही दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना, घनश्याम दास बिड़ला का हुआ था जन्म

आज के ही दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना, घनश्याम दास बिड़ला का हुआ था जन्म

by
आज ही के दिन नमक कानून तोड़ने को दांडी पहुंचे थे महात्मा गांधी और भारतीय अभिनेत्री दिव्या भारती की हुई थी संदिग्ध मौत

इतिहास में 10 अप्रैल

भारतीय और विश्व इतिहास में 10 अप्रैल के दिन कई उपलब्धियां दर्ज हैं। 10 अप्रैल 1875 को स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी वहीं 1894 में प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला का जन्म हुआ था। 1916 में 10 अप्रैल को पहले गोल्फ टूर्नामेंट का प्रोफेशनल तरीके से आयोजन हुआ, वहीं 1912 में टाइटैनिक ब्रिटेन के साउथेप्टन बंदरगाह से अपनी पहली और आखरी यात्रा पर रवाना हुआ था। 10 अप्रैल 1847 को पुलित्जर पुरस्कारों के प्रणेता अमेरिकी पत्रकार एवं प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर का जन्म हुआ था।

You may also like

Leave a Comment