Home देश पटना में आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की भगवान कुबेर की मूर्ति मिली

पटना में आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की भगवान कुबेर की मूर्ति मिली

by
पटना में आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की भगवान कुबेर की मूर्ति मिली
पटना में आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की भगवान कुबेर की मूर्ति मिली

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक छोटे से मंदिर के पास आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की भगवान कुबेर की मूर्ति मिली है ।
पटना संग्रहालय के पुरातत्वविद शंकर सुमन शनिवार को जब आयकर गोलंबर के पास गुजर रहे थे तब उनकी नजर तारामंडल परिसर की दीवार से लगे हनुमान मंदिर के सामने रखी कुबेर की मूर्ति पर पड़ी। उन्हें देखते ही लग गया कि यह एक अनमोल मूर्ति है । इसके बाद बिहार संग्रहालय से कुछ और पुरातत्वविद वहां पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद पाया गया कि यह मूर्ति आठवीं से नौवीं शताब्दी के बीच की है । काले पत्थर की बनी इस मूर्ति की लंबाई 40 सेंटीमीटर, चौड़ाई 22 और मोटाई दस सेंटीमीटर है।


तारामंडल स्थित हनुमान मंदिर के सेवक संजय कुमार ने बताया कि यह मूर्ति मंदिर के पीछे पेड़ के नीचे लंबे समय से रखी हुई थी । हर रोज वह इस मूर्ति को देख रहे थे लेकिन आज मूर्ति को मंदिर के सामने लाकर रख दिया ताकि श्रद्धालु पूजा-पाठ कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं था कि यह मूर्ति किस भगवान की है और यहां कैसे आई ।
संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने जब संजय कुमार को मूर्ति की खासियत के बारे में बताया तब उन्होंने खुद इस मूर्ति को पटना म्यूजियम ले जाकर दान कर दिया । जल्द ही दर्शक भगवान कुबेर की इस दुर्लभ मूर्ति को संग्रहालय की किसी गैलरी में देख सकेंगे।

You may also like

Leave a Comment