Home देश कुछ राज्यों को मिलेगी छूट, कुछ में रहेगी पाबंदी

कुछ राज्यों को मिलेगी छूट, कुछ में रहेगी पाबंदी

by
कुछ राज्यों को मिलेगी छूट, कुछ में रहेगी पाबंदी
कुछ राज्यों को मिलेगी छूट, कुछ में रहेगी पाबंदी

हालात के मुताबिक हुआ फैसला

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा अब भी खतरनाक है। ऐसे में कई जगहों पर लॉकडाउन की पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया गया है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल में अनलॉक की तैयारी हो चुकी है, जबकि उत्तर प्रदेश को लेकर  फैसला होना अभी बाकी है। वहीं केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से बढ़ाने की घोषणा की है।
आइए जानते हैं कहां-कहां बढ़ा लॉकडाउन और कहां मिलेगी पाबंदियों में राहत
दिल्ली
दिल्ली में 7 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लेकिन 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू होगी. 31 मई से 2 तरह की छूट दी जाएगी। 

  1. इंडस्ट्रियल एरिया में 4 दिवारी या कैम्पस में मैनुफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट चलाने की इजाजत होगी।
  2. वर्क साइट्स के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो सकेगी।

मध्य प्रदेश
एमपी में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत होगी, लेकिन नाइट कर्फ्यू और हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। 5% से ज्यादा और 5% से कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिए अनलॉक के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी होंगे। जिन जिलों में 5% से ज्यादा संक्रमण दर है, वहां दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी लेकिन जहां कम है, वहां दुकानें आम दिनों की तरह खोली जा सकेंगी। 

हिमाचल प्रदेश 
31 मई से सुबह 9 बजे से शाम 5 तक सभी दुकानें खोलने की इजाजत रहेगी। लेकिन शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें जैसे मेडिकल स्टोर आदि ही खुले रहेंगे और वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। हफ्ते में 5 दिन 30% कैपेसिटी के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में 31 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन है। यूपी में अभी लॉकडाउन बढ़ाने या अनलॉक करने को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक जून के पहले हफ्ते से लॉकडाउन में ढील मिल सकती है। फिर भी नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। 

महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ना तय है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे इस बात को कह चुके हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिल सकती है। इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी होंगे।

झारखंड 
झारखंड में 3 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पहले ये 27 मई को खत्म होना था लेकिन इसे बढ़ा दिया गया, ये तीसरी बार है जब लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

राजस्थान 
राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, 1 जून से थोड़ी ढिलाई मिलनी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, शादियां 30 जून तक घर पर या कोर्ट मैरिज के रूप में ही होगी, जिसमें 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

पश्चिम बंगाल  
पश्चिम बंगाल में 16 मई से लॉकडाउन लागू है। ये 30 मई को खत्म हो रहा था लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है। अब 15 जून की शाम 6 बजे तक यहां लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान भी वहीं सख्तियां रहेंगी जो अब तक थीं।

पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बढ़ी पाबंदियां 
पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भी पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की है, नगालैंड में 11 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। अरुणाचल प्रदेश के सात जिलों में सात जून तक पाबंदी रहेगी। वहीं, मणिपुर सरकार ने 11 जून तक 7 जिलों में कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया है। मिजोरम ने भी आईजोल निगम क्षेत्र में छह जून तक पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की है। मेघालय सरकार ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में पूर्ण लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है।

You may also like

Leave a Comment